हाथ से गायब पट्टी…टाइट टीशर्ट और टाइगर वॉक…हादसे के बाद पहली बार घर से निकले सैफ ! उठे सवाल।

हादसे के बाद पहली बार घर से बाहर निकले सैफ अली खान हाथ से गायब पट्टी टाइट टीशर्ट और टाइगर वॉक नवाब सैफ के हुलिए से लेकर चाल तक पर मचा बवाल बेबो ने कैप से छुपाया चेहरा तो कपल के संग दिखा पुलिस का तगड़ा पहरा जी हां हादसे का शिकार हुए सैफ की चाल पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है।

एक ब फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं सैफ अली खान पटौदी के नवाब की चाल से लेकर उनके हुलिए तक पर पूछे जा रहे हैं सवाल जैसा कि सब जानते हैं कि 21 जनवरी को जब सेफ हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंचे थे तब घायल सैफ का स्वैग देख हर कोई दंग रह गया था हालांकि तब सैफ की फिटनेस को देख लोगों ने सवाल भी पूछने शुरू कर दिए थे सैफ को पूरे स्टाइल के साथ दबंग चाल चलते देख लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए थे कि आखिर इतनी जल्दी वह इतने ठीक कैसे हो गए तो ऐसा ही बवाल सोशल मीडिया पर एक बार फिर मच गया है।

हादसे के बाद 26 जनवरी को पहली बार सैफ अली खान अपने घर से बाहर निकले हालांकि इसके साथ ही वह सवालों के घेरे में भी आ गए हैं दरअसल रविवार शाम सैफ बीवी करीना कपूर के साथ घर से बाहर निकले इस दौरान उनके साथ पुलिस सिक्योरिटी भी नजर आई माना जा रहा है कि सैफ अपने रूटीन चेकअप के लिए हॉस्पिटल गए थे हालांकि इस दौरान सैफ और करीना दोनों ने ही पेप्स को पूरी तरह से इग्नोर किया जैसा कि इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं ग्रे कलर की लूज स्वेट शर्ट के साथ ब्लैक लूज लोअर पहने करीना कैप से अपना चेहरा छिपाए बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो रही हैं।

गाड़ी से उतर करीना तेजी से अपनी बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गई करीना ने पपराजी के कैमरो की तरफ देखना भी गवारा नहीं किया तो व ही बेबो के पीछे-पीछे सेफ भी गाड़ी से उतरे ब्लू टाइट टीशर्ट और डेनिम जींस पहने आंखों पर काला चश्मा लगाए सेफ पूरे स्वक के साथ टाइगर वर्क करते नजर आए तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सेफ के हाथ से बैंडेज उतर चुकी है यानी उनके हाथ का घाव अब ठीक हो गया है तो वहीं उनकी गर्दन पर अभी भी बैंडेज लगी हुई है।

हालांकि इन तस्वीरों को देखने के बाद तमाम सोशल मीडिया यूजर्स एक बार फिर सेफ की रिकवरी पर सवा उठा रहे हैं एक शख्स ने लिखा है मैजिकल रिकवरी एक शख्स ने तो अपना शक जताते हुए यह तक लिख दिया कि जिसकी पीठ की सर्जरी हुई हो वह इस तरह नहीं चल पाएगा शायद वह बीमा का पैसा इकट्ठा करना चाहते थे एक और ने लिखा है इतनी जल्दी तो फिल्मों में भी रिकवरी नहीं होती कुछ तो लोचा है एक और ने लिखा है।

हाथ वाली पट्टी तो गायब हो गई हमें तो सब्जी काटते हुए लगे तो वह भी एक हफ्ते में ठीक होता है इनके घाव भी सेलिब्रिटी हैं किसी ने सैफ के चाकू अटैक को पब्लिसिटी स्टंट करार दिया है तो किसी का कहना है कि आखिर 6 घंटे की सर्जरी झेलने वाले सैफ इतनी जल्दी रिकवरी कैसे कर गए वहीं किसी का कहना है कि जिसकी पीठ की सर्जरी हुई हो वह इतने टाइट कपड़े कैसे पहन सकता है जानकारी के लिए बता दें कि सैफ अली खान पर घर में हुए की घटना अब अलग-अलग वजहों को लेकर विवादों में घिरी हुई है।

जहां एक तरफ इस वक्त मुंबई पुलिस पर गलत को आरोपी बनाने के इल्जाम लग रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ सेफ के इंश्योरेंस क्लेम को जल्द मंजूरी मिलने को लेकर भी विवाद खड़ा होता दिख रहा है कहा जा रहा है कि बिना जांच किए सेफ का मेडिकल क्लेम अप्रूव किया गया साथ ही सवाल पूछे जा रहे हैं कि उन्हें इतनी जल्दी इतने बड़े अमाउंट की मंजूरी आखिर कैसे मिल गई ।

Leave a Comment