अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अपनी नंबर वन वाली जगह हासिल करने के बाद अब इसे पूरी तरह से और पक्का बनाने की कोशिश में दिख रही है. ये हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ये कहानी बता रहे हैं.
सबसे पहले तो फिल्म ने देश की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बाहुबली 2 द कल्क्लूजन की नंबर वन की कुर्सी छीनी. साल 2017 में आई प्रभास की इस फिल्म ने 1030.42 करोड़ रुपये कमाए थे. पुष्पा 2 इससे भी करीब 120 करोड़ ज्यादा कमा चुकी है. जाहिर है कि आने वाली फिल्मों के लिए कंपटीशन और टफ होने वाला है.
सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म पुष्पा 2 को पेड प्रिव्यू से 10.65 करोड़ रुपये की इनकम हुई. इसके बाद ओपनिंग डे से लेकर आज 25वें दिन 4:15 बजे तक के बॉक्स ऑफिस आंकड़े आप नीचे देख सकते हैं.ये आंकड़े बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का डेटा रखने वाली सैक्निल्क के मुताबिक हैं और फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.
पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है, तो जाहिर है कि अब फिल्म जो कुछ भी कमा रही है वो बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड की तरह है. फिल्म ने आज 1150 करोड़ का आंकड़ा पार करने के बाद मेकर्स में ये उम्मीद जगा दी है कि फिल्म बहुत जल्द 1200 करोड़ कमाने वाली है. अगर ऐसा होता है तो ये अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड होगा.गजब की बात ये भी है कि शाहरुख खान की दो ब्लॉकबस्टर जवान (543.09 करोड़) और पठान (640.25 करोड़) की कमाई जोड़ दें तो ये 1183.34 करोड़ रुपये होती है. और पुष्पा 2 इन दोनों फिल्मों की टोटल कमाई से ज्यादा अकेले कमाने वाली फिल्म बनने वाली है.
पुष्पा 2 को करीब 500 करोड़ रुपये के बजट में तैयार किया गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन, फहाद फासिल और रश्मिका मंदाना अहम रोल में हैं. फिल्म का तीसरा पार्ट पुष्पा 2 द रैम्पेज भी अनाउंस हो चुका है.