भाई भाभी की संगीत नाइट में प्रियंका चोपड़ा ने ढाया कहर ब्लू शिमरी लहंगे में देसी गर्ल ने होने वाली भाभी को दी कड़ी टक्कर 11 साल छोटी नीलम पर भारी पड़ी 42 की प्रियंका तो रेड कारपेट पर दूल्हे की मां मधु चोपड़ा का भी दिखा जलवा मिसेस जनस पर निक जनस दिखे लट्टू खूबसूरत बीवी को तिरछी निगाहों से से निहारते नजर आए निक जीजू तो जैसा कि आपको पहले ही जानकारी दे चुका है कि इन दिनों बॉलीवुड की ओरिजिनल देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के मायके में जश्न का माहौल बना हुआ है.
आफ्टर ऑल पीसी के प्यारे भैया सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी जो है जिसमें हिस्सा लेने के लिए प्रियंका चोपड़ा अपने सास ससुर और पूरे परिवार के साथ इंडिया आई हुई हैं तो वहीं बीते दिन निक जनस भी अपने साले साहब की शादी में शिरकत करने के लिए इंडिया आ गए निक जनस सिद्धार्थ और नीलम की संगीत नाइट से ठीक पहले मुंबई पहुंचे तो वहीं थर्सडे नाइट सेलिब्रेट की गई सिद्धार्थ और नीलम की संगीत नाइट जिसके रेड कार्पेट विजुअल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और हर किसी की अटेंशन ग्रैब कर रहे हैं हल्दी और मेहंदी के फंक्शंस के बाद होस्ट की गई संगीत नाइट में होने वाली दुल्हनियां नीलम उपाध्याय से लेकर प्रियांका चोपड़ा और उनकी कजन सिस्टर्स मिताली और मनारा चोपड़ा तक का जलवा देखने को मिला .

तो वहीं दूल्हे राजा की मम मधु चोपड़ा से लेकर प्रियंका की सासू मा तक ने अपने स्टाइलिश अंदाज से कैमरो की अटेंशन ग्रैब की हालांकि सारी की सारी अटेंशन चुरा ले गई आवर वेरी ऑन देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जो इस फंक्शन में होने वाली दुल्हनिया नीलम उपाध्याय पर भी भारी पड़ी भाई सिद्धार्थ के संगीत फंक्शन के लिए प्रियंका ने डार्क ब्लू कलर का शिमरी एलाइन लहंगा पहना था जिसके साथ उन्होंने ब्रायलेट स्टाइल डीप नेक ब्लाउज और स्टाइलिश दुपट्टा टीमअप किया था गले में डायमंड नेकलेस और मेहंदी लगे हाथों में डायमंड बैंगल्स पहने प्रियंका गजब की खूबसूरत लग रही थी.
तो वहीं प्रियंका के सैयां जीी निक जॉनिस भी बीवी के रंग में रंगे दिखे निक जनेस ने भी मैचिंग कलर का आउटफिट पहना था जिसमें वह गजब के हैंडसम लग रहे थे प्रियांका स कैमरों को पोज देते निक बीवी पर पूरी तरह से लड्डू नजर आए प्रियंका ने अपने सास ससुर संग भी कैमरों को पोज दिए इस मौके पर प्रियंका की सासू मां का ग्लैमरस अंदाज भी देखने लायक रहा उन्होंने ब्राउन कलर का शिमरी गाउन पहना था नस फैमिली का यह परफेक्ट फैमिली पोज हर किसी का दिल जीत ले गया अब होने वाले दुल्हा दुल्हन का दीदार भी कर लीजिए.

इस खास मौके पर सिद्धार्थ ने ब्लैक कलर की शेरवानी पहनी थी वहीं दुल्हनियां नीलम कंट्रास्ट का कलर के आउटफिट में अपने होने वाले पति देव को परफेक्टली कम्प्लीनोस एंड क्रिस्टल से सज इस खूबसूरत लहंगे में नीलम गजब की खूबसूरत दिख रही थी हालांकि 11 साल छोटी भाभी पर प्रियांका एक बार फिर भारी पड़ गई दूल्हे की मां यानी प्रियंका की मॉम मधु चोपड़ा का भी इस बार स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला के संगीत सेरेमनी के लिए मधु चोपड़ा ने कुछ हटकर पहना मधु चोपड़ा ने हैवी कुर्ते के साथ धोती स्टाइल पजामा पहना था जिसके साथ उन्होंने हैवी दुपट्टा कैरी किया था.

इस खूबसूरत हैवी अटायर के साथ मधु चोपड़ा ने हैवी गोल्ड ज्वेलरी पहनी थी सिर से पैर तक सोने के हैवी गहनों में सजी मधु चोपड़ा बेटे के संगीत नाइट में गजब धा रही थी सिद्धार्थ और नीलम की संगीत नाइट में मनारा चोपड़ा ने भी ब्लू लहंगे में कहर ढाया इस फंक्शन के लिए मनारा ने रॉयल ब्लू कलर का शिमरी लहंगा पह था तो वही उनकी सिस्टर मिताली हांडा वाइट कलर के लहंगे में मसक्कली बनी नजर आई.