स्वागत है आपका बॉलीवुड लाइफ पॉडकास्ट में आज इस एपिसोड में हम बात करेंगे 17 फ्लॉप के बाद सुपरस्टार के बेटे की वापसी पर बॉलीवुड में कई स्टार किड्स ने अपने पिता की राह पर चलते हुए करियर बनाया लेकिन हर कोई अपने पिता जैसा स्टारडम हासिल नहीं कर सका ऐसा ही एक नाम है अक्षय खन्ना का जो दिग्गज अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं विनोद खन्ना अपने जमाने में हिट फिल्मों की गारंटी हुआ करते थे लेकिन उनके बेटे अक्षय वैसी सक्सेस नहीं दोहरा सके.
हालांकि अपनी दमदार एक्टिंग के लिए उन्हें खूब सराहा गया लेकिन लाइमलाइट में वह ज्यादा नहीं रहे अक्षय खन्ना का जन्म 28 मार्च 1955 को हुआ था उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई बॉम्बे इंटरनेशनल स्कूल और लॉरेंस स्कूल लव डेल ऊटी से की लेकिन पढ़ाई में उनकी रुचि कम थी 17 साल की उम्र में उन्होंने कॉलेज की परीक्षा छोड़ दी क्योंकि उन्हें यकीन था इस फैसले को अपने पिता को बताने में उन्हें महीनों लग गए थे विनोद खन्ना ने बेटे को फिल्मों में लॉन्च करने का फैसला किया और उन्हें एक्टिंग की ट्रेनिंग दिलवाई अक्षय ने 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से डेब्यू किया जिसे उनके पिता ने प्रोड्यूस किया था दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म के लिए बिपाशा बासू पहली पसंद थी.
लेकिन उनके मना करने के बाद अला जावेरी को कास्ट किया गया था हालांकि अक्षय की पहली फिल्म ज्यादा अच्छी नहीं चली इसके बाद उन्होंने बॉर्डर लावारिस और आ अब लौट चले जैसी फिल्में की लेकिन 1999 में रिलीज हुई ताल ने उन्हें पॉपुलर दिलाई और उन्हें इंडस्ट्री में एक दमदार एक्टर के रूप में पहचान मिली बहुत कम लोग जानते हैं कि आमिर खान की सुपरहिट फिल्म तारे जमीन पर में टीचर राम निकुंज के किरदार के लिए पहली पसंद अक्षय खन्ना थे इस फिल्म के प्रोड्यूसर अमोल गुप्ता उन्हें साइन करना चाहते थे लेकिन जब आमिर ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें यह इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद ही यह किरदार निभाने का फैसला कर लिया अक्षय खन्ना 49 साल की उम्र में भी अनमैरिड है लेकिन उनका नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है करिष्मा कपूर के साथ उनकी शादी लगभग तय हो गई थी विनोद खन्ना और रणधीर कपूर अच्छे दोस्त थे और दोनों इस रिश्ते के लिए तैयार थे.
लेकिन करिश्मा की मां बबीता ने इस रिश्ते को मंजूरी नहीं दी और शादी नहीं हुई अक्षय खन्ना और अभिनेत्री तारा शर्मा के बीच लंबे समय तक अफेयर रहा हालांकि यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल सका कहा जाता है कि जॉन अब्राहम इस ब्रेकअप की वजह बने थे अक्षय ने खुद कॉफी विद करंस के दूसरे सीजन में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात की थी अक्षय ने 2012 से 2016 तक इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी लेकिन 2016 में ढिशूम से वापसी की इसके बाद वे मम इत्तेफाक दृश्यम ट जैसी शानदार फिल्मों में नर आए अब अक्षय जल्द ही छावा फिल्म में औरंगजेब के किरदार में नजर आने वाले हैं इस फिल्मि नाने ने विनोद खन्ना जैसी पॉपुलर हासिल नहीं की हो लेकिन उनकी एक्टिंग को हमेशा सराहा गया है अपने दमदार अभिनय और अलग-अलग किरदारों से उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है.