वो महल जहां है सैफ अली खान के परिवार के तीन सदस्य, दिखता है इतना आलीशान, भव्य है एक-एक कोना !

सैफ का वह महल जहां दफन है नवाब परिवार के तीन सदस्य इसी महल में मौजूद हैं सैफ के दादा दादी और अब्बा की कबर नवाब परिवार की अनगिनत यादों को समेटे हुए हैं पटौदी पैलेस बेहद खूबसूरत है 800 करोड़ की कीमत का आलीशान पटौदी महल कोने-कोने से झलकती है नवाबी शान सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान ने अपना प्यार पाने के लिए करवाया था.

इस महल का निर्माण तो महल पर मालिकाना हक पाने के लिए सैफ ने चुकाई थी भारी रकम दिल्ली से कुछ घंटों की दूरी पर हरियाणा के पटौदी में मौजूद है सफेद रंग की वो खूबसूरत और आलीशान इमारत जिसे सब पटौदी पैलेस के नाम से जानते हैं फिल्मी पर्दे से लेकर करीना के इंस्टा पेज अखबारों और मैगजींस के पन्नों तक पर आपने कई बार पटौदी पैलेस की खूबसूरत तस्वीरें देखी होंगी.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि अपने भीतर नवाब परिवार की अनगिनत यादों को समेटे हुए इस महल में ही दफन है सैफ अली खान के परिवार के तीन सदस्य जी हां बिल्कुल सही सुन रहे हैं आप पटौदी पैलेस में आज भी मौजूद हैं नवाब परिवार के तीन सदस्यों की कपें इस महल में सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी सैफ की दादी साजिदा सुल्तान और उनके बेटे यानी सैफ अली खान के पिता नवाब म मंसूर अली खान पटौदी की कबर मौजूद हैं हर साल अपने पिता के जन्मदिन के मौके पर सोहा अली खान उनकी कब्र पर फूल चढ़ाती हैं जिसकी कई तस्वीरें पहले भी सामने आ चुकी हैं.

मंसूर अली खान पटौदी की कब्र के पास ही उनके माता-पिता की भी कब्रगाह बनाई गई है जानकारी के लिए बता दें कि सैफ के दादा इफ्तिखार अली खान पटौदी ने अपने प्यार यानी साजिदा सुल्तान जो कि भोपाल के नवाब की बेटी थी उन्हें हासिल करने के लिए और अपने हो वाले ससुर को इंप्रेस करने के लिए पटौदी पैलेस का निर्माण करवाया था इस बात का खुलासा बीते साल खुद सारा अली खान ने अपने एक इंटरव्यू में किया था अब जब इस महल की इतनी बातें हो चुकी हैं.

तो चलिए आपको 800 करोड़ की कीमत के पटौदी पैलेस की खूबियां भी बता देते हैं करीब 150 कमरों वाले इस आलीशान पैलेस की गिनती दुनिया के सबसे खूबसूरत महलों में की जाती है महल के गार्डन में लगे फाउंटेन से लेकर भव्य कोरिडोर और और इस पैलेस के बड़े-बड़े आलीशान कमरों तक की चकाचौंध देख आंखें दंग रह जाती हैं पटौदी परिवार ने इस महल में अपनी कई पीढ़ियों से जुड़ी अनमोल यादों को भी संजोकर रखा हुआ है बाहर से पटौदी पैलेस ऐसा दिखता है इसके ठीक सामने है पत्थर का बना यह बड़ा सा फाउंटेन जो महल के एंट्रेंस की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है पूरे महल में ब्लैक एंड वाइट मार्बल से बने चेक पैटर्न की फ्लोरिंग है बड़े-बड़े झूमर छत से लेकर फ्लोर तक लटके पर्दों ने इस भव्य महल को क्लासिक टच दिया है इस तस्वीर में सैफ अपने महल के एक रूम में खड़े हैं दरवाजे के दोनों तरफ वुडन रेक्स हैं जिन पर पुरानी तस्वीरों को फ्रेम करके लगाया गया है इस तस्वीर में देखिए महल का बड़ा सा कॉरिडोर इस कॉरिडोर में दोनों तरफ कई वुडन टेबल्स रखे हैं जिन पर पटौदी परिवार के सदस्यों की तस्वीरों को बेहद करीने से फ्रेम करके सजाया गया है.

एक दीवार पर सैफ के अब्बू मंसूर अली खान की पुरानी तस्वी तस्वीर लगाई गई है पटौदी पैलेस में सेफ का फेवरेट जोन है यह जी हां लाइब्रेरी सेफ को किताबें पढ़ने का कितना शौक है यह तो सब जानते हैं अपने मुंबई वाले घर में भी सेफ ने अलग से लाइब्रेरी बनवाई हुई है तो पटौदी पैलेस में भी लाइब्रेरी ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता यहां पटौदी पैलेस के कई आलीशान कमरों को देख सकते हैं पटौदी पैलेस की डिजाइनिंग बहुत बेहतरीन है पूरे पैलेस को सफेद रंग से रंगा गया है इसकी वास्तु शैली कनॉट प्लेस की इमारतों से प्रभावित है.

सैफ अली खान का यह पैलेस करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है जिसमें कुल 150 कमरे हैं इसके साथ ही महल में सात ड्रेसिंग रूम सात बिलियर्ड रूम और खूबसूरत ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम भी है यहां 100 से ज्यादा नौकर चाकर हैं इस पैलेस में बहुत सुंदर गार्डन बना हुआ है साथ ही कई सारे अस्तबल गैराज और खेल के मैदान भी बने हुए हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इस महल को रॉबर्ट और रसेल ने 1900 के आसपास डिजाइन किया था अक्सर सैफ और करीना अपने बच्चों के साथ पटौदी पैलेस में रहने जाते हैं सैफ अली खान के इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है नवाब परिवार का यह महल हरियाणा के गुरुग्राम से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में है पैलेस के चारों तरफ हरियाली है अरावली पहाड़ियों में बसा पटौदी हाउस 200 साल से भी ज्यादा पुराना है.

Leave a Comment