नीरज चोपड़ा को ससुराल से क्या क्या मिला? गोल्डन बॉय ने लिए इतने रुपये ! रकम जान हो जायेंगे हैरान।

क्या नीरज चोपड़ा ने शादी में लिया ससुराल से गोल्डन बॉय को मिला कितना कैश शादी के बाद हिमानी के परिवार ने किया है खुलासा नीरज ने लिया था बस शगुन का एक रुपया भारत को जेवलिन थ्रो में ओलंपिक का पहला मेडल दिलाने वाले गोल्डन बॉय और देश के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा इन दिनों अपने किसी मेडल को जीतने की वजह से सुर्खियों में नहीं छाए हैं बल्कि इस समय तो नीरज अपनी शदी की वजह से चर्चा का हिस्सा बने हुए हैं आखिर नीरज ने 20 जनवरी को ही इस खबर को फैंस के साथ शेयर जो किया था कि वो शादी के बंधन में बन गए हैं.

नीरज ने हिमानी मोर संग सात फेरे लिए तो सारा जमाना सरप्राइज भी हो गया आखिर किसी को भी इस शादी की कोई भनक जो नहीं थी जहां नीरज ने हरियाणा की ही रहने वाली टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी की तो अब इस बात ने सबके टेंशन को ग्रैब किया है कि आखिर नीरज को शादी में कितना मिला और उन्हें कितने रुप ससुराल से मिले तो यहां आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि नीरज ने शादी में किसी तरह का कोई दहेज नहीं लिया बल्कि उन्होंने तो शगन का ₹ रुपया लेकर हिमानी को अपना जीवन साथी बना लिया और इस बात की जानकारी हिमानी के परिवार वालों की और से ही साझा भी की गई है.

जिसमें बताया गया है नीरज और हिमानी की शादी ₹ में हुई यह भी दहेज के नहीं बल्कि शगुन के पैसे थे इस राशि के अलावा कपड़े और सामान सहित कोई या उपहार स्वीकार नहीं किया गया शादी हरियाणवी ड्रेस कोड का पालन करते हुए हुई शादी समारोह हिमाचल प्रदेश में हुआ साथ ही एक बातचीत में नीरज की सास और हिमानी मोर की मां मीना मोर ने यह बताया है कि दोनों परिवार एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे उन्होंने इस बारे में कहा भगवान की कृपा से मेरी बेटी की शादी देश के गौरव नीरज चोपड़ा से हुई नीरज और हिमानी एक दूसरे से बात करते थे उन दोनों और परिवारों की सहमति के बाद मामला आगे बढ़ा था तो नीरज के दहेज ना लेने के कदम से सब उनकी तारीफ कर रहे हैं और सभी एक दूसरे को इससे सीख लेने के लिए भी कह रहे हैं.

बात नीरज और हिमानी की शादी की करें तो यह शादी हिमाचल प्रदेश के सोलन में हुई शादी हरियाणवी रीति रिवाजों के साथ पूरी हुई 14 जनवरी को रिंग सेरेमनी 15 को हल्दी रस्म के साथ-साथ मेहंदी और डीजे नाइट होस्ट हुई थी और फिर 16 जनवरी को नीरज और हिमानी ने सात फेरे ले लिए दोपहर में शादी होने के बाद शाम को विदाई की रस्म पूरी की गई इस शादी में केवल 60 से 70 लोग परिवार से ही शामिल हुए थे य आपको बताते हुए चले कि नीरज और हिमानी दोनों एक दूसरे को पहले से ही जानते थे दोनों की मुलाकात अमेरिका में हुई थी हालांकि इनकी लव स्टोरी की ज्यादा डिटेल्स किसी को नहीं पता है हां बस यह जानकारी जरूर है कि दोनों की शादी दो महीने पहले ही फिक्स हुई है क्योंकि दोनों की वर्क डेट्स बीच में आ रही थी वहीं फिलहाल नीरज की बात करें तो वह 2028 के ओलंपिक के लिए कड़ी तैयारी कर रहे हैं.

Leave a Comment