नेटफ्लिक्स की रियलिटी सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’ से चर्चा में आई शालिनी पासी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. उनकी लग्जूरियस लाइफस्टाइल से लेकर लुक्स तक के चर्चे हो रहे हैं.
लेकिन सुपर ग्लैमरस होने के साथ शालिनी पासी भगवान की बहुत बड़ी भक्त भी हैं. उन्होंने खुलासा किया है कि वो चार बार अपने बाल मुंडवा चुकी हैं.दरअसल, एक इंटरव्यू में शालिनी पासी से उनके स्टाइलिंग पर सवाल किया गया. इसपर उन्होंने कहा कि सिख धर्म के लोग बालों को नहीं काटते, लेकिन उन्हें अच्छा दिखाने के लिए अलग-अलग चीजें यूज करते हैं- जैसे क्लिप्स, फूल, टियारा.
इसी दौरान शालिनी ने खुलासा किया कि वो 4 बार अपना सिर मुंडवा चुकी हैं.उन्होंने बताया कि आखिरी बार उन्होंने 2018 में अपना सिर मुंडवाया था और उन्होंने अपने बालों को तिरुपति में डोनेट किया था.
शालिनी ने ये भी बताया कि उन्होंने और उनके पति संजय ने 2021 में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को 10 करोड़ रुपये दान दिए थे.शालिनी बोलीं- जब मैंने तिरुपति में अपने बाल मुंडवाए थे, तो मैंने उन्हें चार बार मुंडवाया था. इसलिए मैं अपने बालों को ज्यादा स्टाइल नहीं करती, क्योंकि मैं अंत में उन्हें दान ही कर दूंगी.
एक दूसरे इंटरव्यू में शालिनी ने ये भी बताया कि जब उनका बेटा रॉबिन यूनिवर्सिटी पढ़ने गया था तब भी उन्होंने अपना सिर मुंडवा लिया था. इतना ही नहीं उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट कपड़े पहनने शुरू कर दिए थे.
शालिनी पासी की बात करें तो वो अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी हैं. वो दिल्ली की रहने वाली हैं.