हाथ पर लिखवाया दुल्हनिया का नाम, ग्रीन कुर्ता पहन खूब किया डांस, नेहा कक्कड़ के एक्स हिमांश कोहली की मेहंदी की तस्वीरें आई सामने।

सिंगर नेहा कक्कड के एक्स बॉयफ्रेंड और ‘यारियां’ फेम एक्टर हिमांश कोहली शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. एक्टर की प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें भी आना शुरू हो गई हैं. फिलहाल हिमांश कोहली की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन फोटोज में एक्टर की खुशी देखते ही बन रही है.

हिमांश कोहली के घर में इन दिनों खुशियों का माहौल है. दरअसल एक्टर दूल्हा बनने जा रहे हैं.एक्टर की शादी की रस्में भी शुरू हो चुकी हैं. बीते दिन एक्टर की मेहंदी सेरेमनी फंक्शन होस्ट किया गया था. हिमांश की मेहंदी फंक्शन की तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं.

अपने मेहंदी फंक्शन के लिए एक्टर ने फेमस डिजाइनर कुणाल रावल का डिजाइन किया आउटफिट कैरी किया.हीमांश की ग्रीन कलर की शेरवानी पर सिल्वर की जाली का काम किया गया था. क्लासी हेयरकट और क्लीन शेव्ड लुक में हिमांश काफी जंच रहे थे.

उन्होंने डिजिटल वॉच, गोल्डन ब्रेसलेट के साथ अपना लुक कंप्लीट किया था. तस्वीरों में हिमांश सबसे ज्यादा खुश लग रहे हैं.एक्टर ने अपने हाथ पर अपनी होने वाली दुल्हनिया का नाम भी मेहंदी से लिखवाया.

इस दौरान यारियां एक्टर ने अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ जमकर डांस भी किया.वहीं बताया जा रहा है कि हिमांश कोहली 12 नवंबर को शादी करने जा रहे हैं. एक्टर की शादी में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही मौजूद रहेंगे. वहीं एक्टर की होने वाली दुल्हनिया इंडस्ट्री से बाहर की बताई जा रही है. बता दें कि हिमांश कोहली पहले नेहा कक्कड़ संग रिलेशनशिप में थे दोनों शादी भी करने वाले थे. हालांकि फिर इनका ब्रेकअप हो गया. बाद में नेहा ने रोहनप्रीत संग शादी कर ली थी.

हिमांश की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने फिल्म यारियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वह हमसे है लाइफ, जीना इसी का नाम है, स्वीटी वेड्स एनआरआई, रांची डायरीज और अभी नहीं तो कभी नहीं में नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह जल्द ही बूंदी रायता और जूलिया एंड कालिया में नजर आएंगे.

Leave a Comment