कौन है सोशल मीडिया पर फेमस होने वाली पारूल गर्ग, कितनी है नेटवर्थ?

वेल शादियों का सीजन शुरू हो चुका है और शादियों में सबसे ज्यादा डिमांड में रहते हैं वह होते हैं मेकअप आर्टिस्ट अब ऐसे में अगर आप दिल्ली या दिल्ली एनसीआर में रह रहे हैं तो आप फेमस मेकअप आर्टिस्ट पारुल गर्ग को तो जरूर जानते होंगे जी हां यह वही फेमस मेकअप आर्टिस्ट हैं जिनसे ब्राइड्स अपना मेकअप कराने के लिए छछ महीना वेट करती हैं और काफी समय पहले ही अपनी अपॉइंटमेंट ले लेती है।

देखिए यह मेकअप कितना खूबसूरत करती हैं यह तो सभी जानते हैं लेकिन चलिए आज की इस वीडियो में जानते हैं पारुल गर्ग के बारे में सो हेलो एंड वेलकम यू ऑल दिस इज मी कृतिका एंड यू आर वाचिंग बोल्ड स्काय देखिए वैसे तो पारुल गर्ग के मेकअप के बारे में हर कोई जानता है क्योंकि उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है उनकी लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कोई इतना नहीं जानता वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पारुल गर्ग दिल्ली में ही बॉर्न एंड बट अप है यानी कि उनका जन्म दिल्ली में ही हुआ था और उन्होंने यहीं से अपनी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को हासिल किया है अगर उनके एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात कर ली जाए तो उनके पास बीएससी इंजीनियरिंग और एमएससी इंजीनियरिंग में एक डिग्री हासिल है।

वैसे आपको बता दें कि पारुल गर्ग अपने में कई सारी तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं लेकिन कई बारी नेटीजंस उनके हस्बैंड के बारे में सवाल करते हैं क्योंकि आज तक उनके हस्बैंड मीडिया के सामने नहीं आए हैं ऐसे में सवाल खड़े होते हैं कि क्या वह मैरिड हैं सिंगल हैं या डाइवोर्स तो इस सवाल का जवाब है हां जी हां पारुल गर्ग हैं मैरिड और उनके हस्बैंड का नाम है अमित गर्ग उनका एक बेटा है और एक बेटी और वह एक न्यूक्लियर फैमिली है जो कई बारी लाइम लाइट से दूरी बनाए रखना पसंद करते हैं ऐसे में अब बात आती है कि आखिर पारुल गर्ग जिन्होंने पारुल गर्ग मेकअप एंड अकैडमी के नाम से अपना स्कूल गुरुग्राम में खोल रखा है व अपने मेकअप चार्जेस कितना लेती हैं।

अगर स्टूडेंट्स की बात कर ली जाए तो वह तकरीबन अपने स्टूडेंट से 1 लाख पर मंथ फीस जो है वह चार्ज करती है साथ ही अगर हम ब्राइड्स की बात कर ले तो वो ब्राइडल मेकअप के लिए पर फंक्शन 51000 आउट स्टेशन मेकअप के लिए 1 लाख 50000 एयर ब्रश मेकअप जो आजकल काफी ज्यादा ट्रेंड में है उसके लिए 51000 और एंगेजमेंट मेकअप के लिए भी 51000 चार्ज करती है वैसे आप सभी जानते होंगे कि पारुल गर्ग का एक सिग्नेचर मेकअप है जिसे कराने के लिए ब्राइड्स बहुत ज्यादा एक्साइटेड होती हैं।

Leave a Comment