सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे मां बन गई हैं जी हां लाना ने बेबी बॉय को जन्म दिया है उन्होंने अपने पति आइवर मैक्र के साथ एक वीडियो शेयर करके अपने बेटे की झलक भी फैंस को दिखाई है अलाना का बेबी बॉय के साथ यह वीडियो वायरल हो रहा है जिस पर सलब से लेकर फैंस हर कोई उन्हें बधाई देता हुआ नजर आ रहा है।
जी हां अलाना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा हमारा लिटल एंजल यहां है वीडियो में अलाना बेटे को गोद में लेकर आती हैं और मम्मी और पापा दोनों ही बच्चे को प्यार करते हैं और किस करते हैं अलाना के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं आलिया कश्यप ने लिखा ओ माय गॉड कांग्रेचुलेशन यू गाइस।
वहीं जिब्रान खान का कहना था ओ माय गॉड कांग्रेचुलेशन यट नबला ने भी लिखा अ कांग्रेचुलेशन टू यू बोथ वहीं श्री अधर नाम की यूजर ने लिखा ही लुक्स लाइक ही विल बी प्रिटी लाइक हिज मॉम।
वहीं आपको बता दें कि अनन्या ने अलाया की वीडियो अपनी इंस्टाग्राम झलक रही है अलाना पांडे एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस है अलाना के सोशल मीडिया पर 1.6 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं साथ ही उनके मैटरनिटी फोटोज और बेबी शावर की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे।