राजकुमार राव श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री के दीवानों एक बार फिर से जाग जाओ क्योंकि वह स्त्री फिर से तहलका मचाने को तैयार है साल 2018 में राजकुमार राव श्रद्धा कपूर पंकज त्रिपाठी अपार शक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की अदाकारी श सजी फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।
इस फिल्म ने लोगों को डराने के साथ-साथ खूब गुदगुदाया भी था अब इस फिल्म के सीक्वल यानी दूसरे पार्ट की पूरी तैयारी हो गई और टीजर भी रिलीज हो गया यह फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमा हॉल में रिलीज के लिए बिल्कुल तैयार है ऐसे में आइए इसके टीजर का विस्तार से रिव्यू करते हैं देखकर एक तो बात कंफर्म हो गई है कि स्त्री टू में भी पहली वाली कहानी को ही कंटिन्यू किया जाएगा।
पहला पार्ट तो बेहद शानदार था अब दूसरा पार्ट भी कम शानदार नहीं लग रहा है दूसरे पार्ट में भी उसी स्त्री का कहर जारी है जिसने पहले पार्ट में राजकुमार राव के गांव वालों के नाक में दम करके रखा था इस पार्ट में भी पहले पार्ट की स्टार कास्ट को ही कंटिन्यू किया गया है स्त्री टू का 1 मिनट दो सेकंड का टीजर बेहद शानदार है और इस फिल्म की कहानी का थोड़ा सा इंट्रो देता है कि इस बार उस स्त्री की एक बड़ी सी मूर्ति गांव के बीचोबीच बनवा दी गई है और जहां पहले पार्ट में लोग अपने दीवारों पर लिखते थे कि वो स्त्री लाना वहीं इस पार्ट में स्त्री की मूर्ति के नीचे लिखा है कि वो स्त्री रक्षा करना।
हालाकि इसके बावजूद भी राजकुमार राव के गांव में स्त्री आएगी और उन लोगों की नींदें फिर से हराम करेगी और मजा भी तभी आएगा जब कहानी में कुछ रोमांचक होगा और टीजर देखकर ऐसा लगता है कि स्त्री टू में खूब रोमांच भरा होगा इस फिल्म में फिर से राजकुमार राव स्त्री के चंगुल में फंस जाएंगे दूसरी तरफ इस बार फिर से श्रद्धा कपूर कंफ्यूज करने वाले किरदार में दिखाई देंगी।
जहां पहले पार्ट में सबको लगता था कि स्त्री कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर ही है वहीं इस बार फिर से वो कंफ्यूजन बरकरार रहेगा आपको कभी लगेगा कि इस सारे भूतनी के खेल के पीछे श्रद्धा कपूर ही है तो कभी-कभी आपको लगेगा कि नहीं कोई और है फिलहाल क्या होगा यह तो फिल्म के रिलीज के बाद ही पता चलेगा और उसके लिए हमें 15 अगस्त तक का इंतजार करना होगा।