21 साल की न्यासा देवगन का दिखा जरूरत से ज्यादा चमकता चेहरा, लोगों ने ट्रोल कर कहा-प्लास्टिक ब्यूटी।

क्या प्लास्टिक ब्यूटी है नीसा देवगर फेस पर करा चुकी है सिंघम के डॉटर जरूरत से ज्यादा चमकता हुआ दिखा चेहरा तो लोगों ने किया काजोल की बेटी को ट्रोल बे टाउन गलियारों से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक गुरुवार 23 जनवरी की रात से ही यह वीडियो हर जगह चर्चा बटोर रहा है आखिर इस वीडियो को देखने के बाद बॉलीवुड स्टार के नीसा देवगन को इंटरनेट ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया है पहुंची तो अजय और काजोल की इकलौती बेटी खिलाड़ी अक्षय कुमार की स्काई फोर्स देखने थी.

साथ में उनके बेस्ट फ्रेंड री भी मौजूद थे तो फिल्म देखकर लौटी सिंघम की डॉटर से जब पपराजी ने यह सवाल पूछा कि फिल्म सुपरहिट है या फिर नहीं तब नीसा ने सिर हिलाकर हां में अपना जवाब भी दे दिया लेकिन इस सबसे अलग नीसा को बुरी तरह ट्रोल भी किया गया है.

आखिर अक्षय वीर सारा स्टारर स्काई फोर्स देखने गई नीसा पर प्लास्टिक सर्जरी करवाने के इल्जाम जो लगाए गए हैं दरअसल गुरुवार रात ही स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी जिसमें फिल्म की कास्ट के साथ-साथ बीटाउन से और भी कई दूसरे स्टार्स पहुंचे थे और इस न्यूली रिलीज फिल्म को देखने अजय देवगन की बिटिया नीसा देवगन भी आई थी इस मौके पर नीसा को क्रॉप टॉप के साथ डेनिम जींस और मैचिंग जैकेट पहने हुए देखा गया नीसा ने अपने लुक को हाथ में ढेर सारे ब्रेसलेट पहनकर और ब्राइट मेकअप के साथ पूरा किया था नीसा के गले में एक लाइट वेट पेंडेंट भी दिखाई दिया.

तो अब नीसा के इसी लुक की चर्चा सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हो भी रही है लोग उनके इस अंदाज को देख उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं एक शख्स ने कमेंट किया है प्लास्टिक सर्जरी की दुकान है नीसा तो एक दूसरे यूजर ने लिखा है एक दो की जरूरत है इन्हें तो तो एक ने तो हद कर दी और नीसा को ट्रोल करते हुए लिखा है 5 किलो हाइलाइटर 1 किलो आईलैश और 25 करवा चुकी है ये तो एक शख्स ने कहा मेकअप के लेयर्स के बिना तो ये कहीं नहीं निकलती जाहिर है कि स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर दिखा नीसा का हद से ज्यादा चमकता चेहरा इंटरनेट यूजर्स को खास पसंद नहीं आया है तभी तो लोग उन्हें जमकर बातें सुना रहे हैं.

वैसे बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं था जब नीसा को उनके लुक्स की वजह से ताने दिए गए हो अक्सर ही नीसा ट्रोलर्स के निशाने पर आती रहती है अभी हाल ही में नीसा की मां काजोल ने उनके साथ एक फोटो के लुक पर कमेंट्स किए थे कुछ ने तो यह तक कहा था कि काजोल नीसा से छोटी दिखती है बात नीसा देवगन की करें तो सुपरस्टार एक्टर अजय देवगन की 21 साल की बेटी अक्सर ही गॉसिप्स के गलियारों में बनी रहती है नीसा की फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में आने की तो कोई प्लानिंग नहीं है लेकिन वह अपनी पार्टीज के जरिए टॉक ऑफ द टाउन जरूर बनी रहती है.

Leave a Comment