ब्यूटी विथ ब्रेन है सहवाग की बीवी करोड़ों का बिजनेस संभालती हैं आरती वकील की बेटी का है बिजनेस में दबदबा कमाई में देती हैं मुल्तान के सुल्तान को टक्कर पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सेहवाग का नाम इस समय हर जगह ट्रेंड कर रहा है जिसके पीछे की वजह है उनके और बीवी आरती के तलाक की चर्चा आखिर क्रिकेट वर्ल्ड से लेकर सोशल मीडिया की दुनिया तक हर जगह सिर्फ यही बात जो सुर्खियों में छाई है कि दो बेटों के मम्मी पापा सहवाग और आरती शादी के पूरे 20 साल बाद एक दूसरे से अलग हो सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक यह कपल अब साथ में नहीं रहता है और इनके तलाक की भी पूरी संभावना है ऐसे में लोग अब सहवाग की लाइमलाइट से दूर रहने वाली बीवी आरती हलावत के बारे में इंटरनेट पर सर्च भी कर रहे हैं तो चलिए हमारी इस खास रिपोर्ट में आपकी मुलाकात करवाते हैं आरती अहलावत के साथ जहां सेवा को मुल का सुल्तान कहा जाता है तो आरती को भी ब्यूटी विद ब्रेन का टैग देना गलत नहीं होगा आखिर ग्लैमर की दुनिया का हिस्सा ना होकर भी आरती बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती से टक्कर जो देती है.
आरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से खूबसूरती के मामले में कम नहीं है वीरेंद्र की वाइफ आरती की खूबसूरती का गवाह उनका सोशल मीडिया भी देता है जहां अक्सर उनकी तस्वीरें फैंस को दीवाना बना देती हैं तस्वीरें देख हर कोई उनके हुस्न का काय भी हो जाता है बात आरती के परिवार की करें तो वह दिल्ली में पली बड़ी है उनके पापा सूरज अहलावत पेशे से एक वकील है आरती ने पहले लेडी इरविन कॉलेज से पढ़ाई की और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया.
आरती वेंटरा क्रिएशंस और एवीएस हेल्थ केयर सहित चार कंपनियों की डायरेक्टर भी हैं इससे पहले उन्होंने दिल्ली में एग्रो बेस्ड कंपनी में बिजनेस के लिए साझेदारी भी की थी आज की डेट में आरती एक सफल बिजनेस वुमैन है जहां से वह करोड़ों की कमाई भी करती हैं बात वीरेंद्र और आरती की लव स्टोरी की करें तो यह टोटल फिल्म रही है सवाग जब 7 साल के थे तब उनकी मुलाकात आरती से हुई थी उस समय आरती केवल 5 साल की थी उसके बाद दोनों दोस्त बने जैसे-जैसे दोनों बड़े हुए तो दोनों की यही दोस्ती और गहरी होती चली गई यहीं से आरती और वीरेंद्र सहभाग को एक दूसरे से प्यार भी हो गया कुछ साल की डेटिंग के बाद 22 अप्रैल 2004 को इन दोनों की शादी हुई थी.
जब सवाक 23 साल के थे तब उनके घर में पहले बेटे आर का जन्म हुआ 2010 में वीरेंद्र सहवाग की पत्नी आरती ने अपने दूसरे बेटे वेदांत को जन्म दिया था बहराल 2004 में शादी करने वाले इस जोड़े ने अब एक दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है जिसके बाद से ही इनके तलाक की अफवाहें तेजी से उड़ रही हैं शादी के 21 साल बाद दोनों के अलगाव की खबरें जोरों पर है.