बेटी ने खरीदा 250000 का छोटा बैग कीमत सुन उड़ गए एक्टर के होश बताया दुबई में क्या हुआ था नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं उनकी हर ख्वाहिश पूरी करने की कोशिश करते हैं नवाज अपनी बेटी शोरा के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं हालांकि इस बार उनको यह प्रॉमिस भारी पड़ गया था जब शोरा ने दुबई में पापा को एक बैग लेने के लिए कहा था एक्टर ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि कैसे वह बैग का प्राइस देखकर चौक गए थे जो शोरा ने अपने लिए लिया था।
नवाजुद्दीन ने अनफिल्टर्ड बाय समथि से अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासे किए उन्होंने बताया कि आखिरी बार अपना सिर उन्होंने जिसकी गोद में रखा था वो कोई और नहीं बल्कि उनकी बेटी शोरा थी उन्होंने आगे कहा मैं अपने लिए सब चाहता हूं कुछ दिन पहले वह दुबई में मुझे एक मॉल में लेकर गई उसने मुझसे कहा पापा एक छोटा सा बैग चाहिए मुझे उन्होंने सोचा था छोटा बैग है।
लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह लग्जरी ब्रांड का बैग होने वाला है नवाज ने कहा मुझे लगा ये छोटा सा बैग होगा लेकिन उसने लुई वूटन का बैग उठा लिया पर जब उसने मुझे रेट बताया तो मेरे होश उड़ गए वो काफी महंगा था उसकी कीमत ₹ लाख थी नवाज ने फिर अपनी टीम से चेक करके बताया कि उसकी कीमत ₹ लाख थी उन्होंने आगे कहा मुझे लगा कि यह 20-25 हजार का होगा इतना सा तो बैग है वह लेकिन जब मुझे इसका प्राइस बताया गया तो मैं हैरान रह गया था।
बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी के दो बच्चे हैं उनकी एक बेटी शोरा और बेटा यानी सिद्दीकी भी है इस कपल ने कुछ समय पहले ही तलाक फाइनल किया है वही वर्क फ्रंट की बात करें तो नवाज जल्दी फिल्म सेक्शन 108 में नजर आने वाले हैं इस फिल्म में उनके साथ अरबाज खान अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।