इंडियन रैपर और सिंगर य यो हनी सिंह अपने गाने को लेकर चर्चा में रहते हैं वहीं अपनी पर्सनल लाइफ और अंतरंगी स्टाइल को लेकर भी खूब सुर्कया बटोर हैं तलाक के बाद हाल ही में वह सुनाक्षी सिन्हा और जहीर खवाल की शादी के जश्न में शामिल हुए थे शोनाक्षी के शादी के 17 दिनों के बाद खबरें आई कि हनी सिंह को फिर से प्यार हो गया है लेकिन इधर प्यार की खबरें सुर्खिया बटो रही थी और उधर उन्हें लोगों ने ट्रोल भी करना शुरू कर दिया।
यो यो हनी सिंह अब मुस्लिम बन गए हैं ये हम नहीं कह रहे ये तो सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं जिन्होंने रैपर को कंदूला पहने देखा एक वीडियो में हनी सिंह वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके स्टाइल को देख फैंस ये कयास लगाकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
दरअसल विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है इस वीडियो में वह एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए वीडियो में वह कंदूला पहने दिखे जिसे उमरा के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग पहनते हैं वीडियो में एक फैन उनके पैर छूता है तो सिंगर कहते हैं अरे अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं मैं वीडियो में उनके स्टाइल की वजह से फैंस उन पर शक की नजरों से देख रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा मुस्लिम बन गया अब उमराह पर जा रहा है एक अन्य ने लिखा हनी पाजी धीरे-धीरे दुबई के शेख बनते जा रहे हैं एक अन्य यूजर ने लिखा हनी सिंह ने मन बना लिया है क्या इस्लाम कबूल करने का सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है आपको बता दें कि हनी सिंह इन दिनों एक्ट्रेस हीरा सोहेल को डेट कर रहे हैं जिन्हें मुंबई में होली के दौरान उनके कंसर्ट में देखा गया था पंजाबी एक्ट्रेस हिरा थैंक गॉड में नजर आई हैं।
कई तस्वीरों में लोगों ने इन्हें मलायका की कॉपी कहा है बता दें कि हनी का 2022 में शालिनी तलवार से तलाक हो चुका है टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने उनके इस नए रिश्ते की पुष्टि की है करीबी सूत्र ने बताया है कि वे करीब एक साल से डेटिंग कर रहे हैं दोनों पिछले महीने रोमांटिक ट्रिप के लिए बाहर भी गए थे बताया जा रहा है कि हनी अपने इस रिश्ते को लेकर काफी ओपन है और वह अपने शाथ के साथ नजर आया करते हैं।