मुकेश अंबानी ने अपनी मेहनत और विजन से आज कितने सफल है ये आप जानते है, लेकिन नीता अंबानी ने एक ऐसी बात बताई है मुकेश अंबानी के बारे में जो कोई नही जानता। नीता ने बताया था कि मुकेश अंबानी को जब गुस्सा आता है तो वह जानती है कैसे शांत करना है।
नीता के मुताबिक मुकेश अंबानी परिवार में सबसे क्लोज अपनी बेटी ईशा से है बकौल नीता जब भी उन्हें गुस्सा आता है तो घर वाले ईशा को आगे कर देते हैं।
ईशा प्यार से पापा को पप्पू कहकर पुकारती है ईशा के मुंह से पप्पू सुनते ही मुकेश अंबानी का सारा गुस्सा छूमंतर हो जाता है बता दें कि पप्पू मुकेश अंबानी के घर का नाम है।कोकिला बहन और धीरू भाई प्यार से उन्हें पप्पू ही कहते हैं