महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की रातों-रात चमकी किस्मत, मिला फिल्म का ऑफर, लंदन में शूटिंग।

रातों रात चमकी मोना लीसा की किस्मत वायरल गर्ल को बॉलीवुड से मिला ऑफर हीरोइन बनेगी कजरारे नैन वाली मोनालिसा महाकुंभ की वायरल गर्ल को मिला लीड रोल माया नगरी में बना पाएगी अपना करियर 13 जनवरी से प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पहले ही दिन से वायरल हो रही कजरारे नैनों वाली मोनालिसा अपने सुंदर और कजार नैनों से लाइमलाइट में रह रही मोनालिसा को रातों रात या फिल्मों की दुनिया से एक बड़ा ऑफर.

जी हां बिल्कुल सही सुना आपने महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की मोनालिसा को बॉलीवुड की फिल्म में लीड रोल मिला है मोना लीसा बतौर लीड रोल में अपना डेब्यू करने वाली है उन्हें फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए डायरेक्ट सनोज मिश्रा ने साइन किया मणिपुर में हुए हादसे को लेकर बन रही इस फिल्म में मोना लीसा अहम किरदार में नजर आएंगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव के भाई अमित राव भी इस फिल्म में उनके अपोजिट अहम किरदार में दिखाई देंगे इस बात का खुलासा जानेमाने डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने खुद ही किया है उन्होंने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसमें उन्होंने उनके घर जाकर उन्हें फिल्म में कास्ट किया है उन्होंने यह भी बताया कि वे उन्हें ढूंढते हुए प्रयागराज भी गए लेकिन वे उन्हें वहां कहीं नहीं मिली अब वह खुद उनके गांव गए उनसे मिलने अब मोना लीसा को फिल्म और रोल तो मिल गए तो इसी के साथ सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठने लगे कि क्या मोनालीसा अपना किरदार निभा पाएंगी और क्या इस मौके को वह भुना पाएंगी कहीं वह शुरू शुरू में लाइमलाइट में रहकर आगे गुम तो नहीं हो जाएंगी.

ऐसे तमाम सवाल पब्लिक के मन में है हालांकि इन सवालों के जवाब तभी मिल पाएंगे जब उनके फिल्म रिलीज होगी और उन्हें अपनी डेब्यू फिल्म के बाद आगे के प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू होंगे यहां आपको बता दें कि लोगों के मन में आई इन बातों के पीछे की सबसे बड़ी वजह यह है कि क्योंकि बीते वक्त में काफी लोग रातों-रात सड़क से उठकर स्टार बने इनमें से एक पहला नाम रानू मंडल का है जी हां वही रानु मंडल जिन्हें बॉलीवुड सिंगर हेमेश रेशमिया ने बतौर सिंगर के नाम पर लॉन्च किया था एक टाइम पर रानू मंडल को भी कई फिल्मों और गानों के ऑफर मिले थे एक वक्त तो ऐसा भी था जिसमें उनकी तुलना लता मंगेशकर से कर दी गई लेकिन जितनी तेजी से उन्हें नाम और पैसा मिला उतनी ही तेजी से वह नीचे भी आ गई कई इंटरव्यूज के दौरान उन्हें एटीट्यूड दिखाते हुए भी देखा गया.

माना जाता है कि यही उनके डाउनफॉल की वजह बना और अब रानू कहां है किस हाल में है इसका किसी को कुछ अंदाजा नहीं है ठीक ऐसा ही हुआ कच्चा बादाम गाना गाकर फेमस हुए भुवन बडिया करर के साथ आखिर कच्चा बादाम गाते हुए मूंगफली बेचने वाले सिंगर भुवन को भी सोशल मीडिया ने रातों रात स्टार बनाया उनके गाने पर कई म्यूजिक वीडियो बने पॉपुलर और पैसा कमाने के बाद वह गांव में अपना घर भी बनवाने जा रहे थे लेकिन अब उनके पास पैसा नहीं है और उन्हें खाने के लाले पड़े हुए हैं बहरहाल अब मोना लिसा के केस में देखना यह होगा कि खूबसूरत आंखों से दिल लूटने वाली वायरल गर्ल कितना वक्त बॉलीवुड की चका चौन में गुजार पाती हैं.

Leave a Comment