8 साल बड़े शादीशुदा डायरेक्टर के इश्क में हसीना, पिता पर ठोका केस।

जब भरी जवानी में अमीशा पटेल पर चढ़ा था शादीशुदा डायरेक्टर के इश्क का खमा फिल्म के सेट पर अमीशा करने लगी थी ऑलरेडी मैरिड और आठ साल बड़े डायरेक्टर विक्रम भट्ट से प्यार बेटी की इस लव स्टोरी पर मम्मी पापा ने जताया था सख्त ऐतराज इश्क में बागी अमीशा ने पापा पर लगाया था 12 करोड़ हड़पने का इल्जाम तब मां ने चप्पलों से कर उतारा था लांडी के सर से इश्क का जी हां 20 साल पुराना वह किस्सा आज भी लोगों के जहन में ताजा है.

जब अमीशा पटेल और उनके पेरेंट्स के बीच की लड़ाई कोर्ट तक जा पहुंची थी तब अमीशा ने अपने पिता पर लगाया था उनका पैसा हड़पने का आरोप यहां तक कि एक्ट्रेस ने पापा से 12 करोड़ रुपए का हरजाना तक मांग लिया था और फिर यह कड़वाहट इतनी बढ़ गई थी कि एक्ट्रेस की मां ने बेटी को चप्पल से कर अपने घर से बाहर निकाल दिया था दरअसल अमीशा और उनके पेरेंट्स आशा और अमित पटेल के बीच कड़वाहट की बड़ी वजह बने थे विक्रम भट्ट 50 की दहलीज तक पहुंच चुकी अमीशा इस उम्र में भी कुवारी हैं और अकेले जिंदगी बिताने को मजबूर है हालांकि एक वक्त ऐसा था जब अमीशा की जिंदगी में शादीशुदा और उनसे उम्र में 8 साल बड़े डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने दस्तक दी थी कहा जाता है कि कहो ना प्यार है और गदर जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद अमीशा बॉलीवुड की राइजिंग स्टार बन गई थी.

लेकिन उसी दौर में अमीशा शादीशुदा डायरेक्टर विक्रम भट्ट के प्यार में भी पड़ गई थी विक्रम से अमीशा की मुलाकात फिल्म आप मुझे अच्छे लगने लगे कि सेट पर हुई थी फिल्म की रिलीज के बाद अमीशा विक्रम के साथ हर जगह स्पॉट होती थी दोनों के इश्क की खबरें मीडिया तक पहुंची और अमीशा के पेरेंट्स तक भी बताया जाता है कि विक्रम के प्यार में अमीशा ने अपने करियर पर ध्यान देना भी छोड़ दिया था तो शादीशुदा आदमी के साथ बेटी की इस लव स्टोरी पर अमीशा के माता-पिता को सख्त ऐतराज था धीरे-धीरे अमीशा का अपने पेरेंट्स के साथ विवाद भरता चला गया हद तो तब हुई जब जुलाई 2004 में अमीशा ने अपने पिता के खिलाफ 12 करोड़ रुपए हड़पने का इल्जाम लगाया और उस रकम की भरपाई करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस तक भेज दिया अमीशा की माने तो उनके पिता उनके पैसों का गलत इस्तेमाल करते थे.

कहा जा है कि इस विवाद के बाद अमीशा को उनकी मां आशा पटेल ने पीट पीट कर घर से बाहर निकाल दिया था तब अमीशा ने अपने परिवार से सारे रिश्ते नाते तोड़ लिए थे इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में अमीशा ने बताया था कि मां ने उनकी पिटाई चप्पलों से की थी तब अमीशा ने कहा था मां ने मुझे सुबह 4:00 बजे विक्रम के साथ देख लिया तो उन्होंने मेरी चप्पल से पिटाई कर दी थी.

इसके बाद अक्सर वह मेरी पिटाई करने लगी थी रोज-रोज की पिटाई से तंग आकर मैंने घर छोड़ने का फैसला ले लिया आपको बता दें कि पेरेंट से अलग होने के बाद अमीशा पटेल विक्रम भट्ट के साथ लिविन में रहने लगी थी हालांकि यह रिश्ता ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाया था साल 2008 में अमीशा और विक्रम भट्ट ने अपने 5 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया और इस ब्रेकअप के 1 साल बाद साल 2009 में अमीशा ने अपने पेरेंट्स के साथ सारे गिले शिकवे दूर कर लिए थे.

Leave a Comment