ऋतिक सुजैन के बीच आ गया था वह राकेश रोशन ने किया बेटे बहू के तलाक की वजह का खुलासा ऋतिक सुजैन के तलाक पर पहली बार बोले सीनियर रोशन गलतफहमियां ने तोड़ा था रितिक सुजैन का प्यार भरा रिश्ता बॉलीवुड के ग्रीक गॉड फ एक्टर तिक रोशन और उनकी रोशन फैमिली इस समय कई अनसुने किस्सों के बारे में आम लोगों को पता चला है तो इसी बीच ऋतिक के पापा और बॉलीवुड के पॉपुलर डायरेक्टर राकेश रोशन ने अपने बेटे और उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान के तलाक पर पहली बार चुप्पी भी तोड़ी है जिसमें उन्होंने कई बातों का खुलासा भी किया है.
अब यूं तो ऋतिक और सुजैन की शादी टूटे हुए कई सालों का वक्त गुजर चुका है हां वो बात अलग है कि एकस कपल आज भी अपने बेटों के लिए पेरेंट्स और दोस्ती का रिश्ता कायम रखे हुए हैं अक्सर दोनों को साथ में पार्टी करते हुए भी देखा जाता है तो अपने बेटे और एक्स बहू को लेकर राकेश भी कभी खुलकर नहीं बोले थे लेकिन अब जरूर राकेश ने बेटे के तलाक पर अपनी बात रखी है और यह भी बताया है कि आखिर क्यों दोनों का तलाक हुआ था दरअसल हाल ही में राकेश रोशन एक के साथ बातचीत के लिए जुड़े थे इसी बातचीत में राकेश ने कहा ऋतिक और सुजैन के बीच जो कुछ भी हुआ वह उनके बीच ही रहेगा लेकिन सुजैन मेरे लिए हमेशा सुजैन रहेगी वो दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और अगर अगर कोई गलतफहमी हुई है तो उन्हें ही उसे सुलझाना होगा हमारे लिए वह हमारे घर आई थी और अब भी हमारे परिवार का हिस्सा है हालांकि अपनी इस बातचीत में राकेश ने रितिक और सुजैन के तलाक की असली वजह नहीं बताई .
बात रितिक और सुजैन की करें तो दोनों ने 2000 में लव मैरिज की थी इसी साल ऋतिक ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी किया था शादी के 6 साल बाद 2006 में रिहान और 2008 में रिदान का जन्म हुआ था लेकिन 13 दिसंबर 2013 को दोनों ने अपनी 13 साल की रिलेशनशिप को खत्म कर दिया था क्योंकि दोनों के बीच मतभेद भरने लगे थे जिसके बाद नवंबर 2014 में दोनों का तलाक हो गया 14 साल की शादीशुदा लाइफ में रहने के बाद दोनों अलग हो गए थे लेकिन उन्होंने अपने दोनों बच्चे रिहान और रिदान के लिए एक दूसरे के साथ दोस्ती बनाए हुए हैं और उन्हें साथ मिलकर दोनों बड़ा भी कर रहे हैं रितिक रोशन फिलहाल खुद से 12 साल छोटी मॉडल सभा आजाद को डेट कर रहे हैं उनके रिलेशनशिप को 3 साल हो चुके हैं दोनों को पहली बार तब देखा गया था.
जब वह एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे वहीं सुजैन खान टीवी एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं अपनी अपनी जिंदगी में रितिक और सुजैन दोनों ही आगे बढ़ चुके हैं.