कहा जाता है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं इन्हें ऊपर वाला बनाकर भेजता है वह कहां किसे कब और कैसे मिला दे यह कोई नहीं कह सकता आज वह दौर है जहां ज्यादातर लोग लव मैरिज की तरफ भाग रहे हैं लेकिन आज भी काफी लोग ऐसे हैं जो परिवार की मर्जी से यानी अरेंज मैरिज करते हैं आम ही नहीं खास लोग भी अरेंज मैरिज में विश्वास रखते हैं इस लिस्ट में बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय शाहिद कपूर का नाम भी शामिल है जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी ना कर दिल्ली की लड़की से शादी की और पहली ही मुलाकात में दिल हार बैठे थे .
शाहिद और मीरा के रिश्ते की और जानेंगे कैसे दोनों ने एक दूसरे को पसंद किया और बात शादी तक पहुंची जब शाहिद कपूर ने मीरा राजपूत से शादी की थी तो हर कोई हैरान रह गया था मीरा राजपूत का नाता दूर-दूर तक भी बॉलीवुड से नहीं था उनका जन्म दिल्ली में एक बिजनेसमैन के घर हुआ था मीरा की मां हाउसवाइफ है ऐसे में शाहिद ने मीरा से क्यों शादी की यह सवाल उस वक्त हर किसी के जहन में आया था शाहिद और मीरा परिवार के जरिए एक दूसरे से पहली बार मिले थे शाहिद और मीरा की पहली मुलाकात एक सत्संग में हुई थी शायद अपने पिता पंकज कपूर के साथ दिल्ली में होने वाले एक सत्संग में आते थे.
इसी सत्संग में मीरा की फैमिली का भी आना जाना होता था और यहीं इन दोनों की मुलाकात हुई यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि जब मीरा राजपूत पहली बार शाहिद से मिली थी तो वह काफी डर गई थी बताया जाता है कि उस वक्त मीरा ने शाहिद से शादी करने से इंकार कर दिया था इसके पीछे की वजह शाहिद का लुक था दरअसल जब मीरा शाहिद से मिली थी तब शाहिद फिल्म उड़ता पंजाब की शूटिंग कर रहे थे फिल्म शूटिंग के दौरान शाहिद कपूर का लुक बेहद ही डरावना था जिसे देखकर मीरा काफी डर गई थी इसी वजह से उन्होंने शाहिद से शादी करने के बारे में मना कर दिया था लेकिन बाद में उन्हें शाहिद अच्छे लगने लगे मीरा की बड़ी बहन ने उन्हें शादी के लिए राजी किया शाहिद ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह शादी से पहले मीरा से तीन से चार बार मिले थे.
शाहिद ने बताया कि मुझे याद है जब मैं मीरा राजपूत के पेरेंट से मिलने दिल्ली वाले फार्म हाउस पर गया था उस वक्त मैं फिल्म के किरदार के लिए टॉमी वाले लुक में था मेरे बाल बड़े हुए थे और पोनी टेल रखी हुई थी मैंने वियर्ड शूज पहन रखे थे और बॉडी पर टैटू बना हुआ था शाहिद ने बताया जब मीरा के पिता ने उनके स्वागत के लिए दरवाजा खोला तो वह उनके लुक को देखकर घबरा गए उनके मुंह से निकला था हे भगवान क्या मेरी बेटी तुमसे शादी करेगी आपको बता दें बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को को परफेक्ट जोड़ी माना जाता है शाहिद ने जब मीरा राजपूत से शादी की थी तो यह काफी सुर्खियों में छाई लोगों ने इस पर खूब बातें की एक तो शाहिद ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से बाहर की लड़की को शादी के लिए चुना था और दूसरा लोगों को लगता था कि शाहिद लव मैरिज करेंगे लेकिन इनमें से कुछ नहीं हुआ शाहिद ने मीरा राजपूत से अरेंज मैरिज की जब शाहिद और मीरा की पहली मुलाकात हुई थी तो एक्टर के मन में सबसे पहला सवाल यह था कि मीरा 13 साल बड़े शख्स से शादी आखिर क्यों करेंगी.
इस सवाल के के जवाब में मीरा ने शाहिद से ही सवाल कर दिया था कि आप इतनी छोटी लड़की से शादी क्यों करना चाहते हैं जिसके बाद दोनों में खूब बातचीत हुई जो 7 घंटे तक चली शाहिद ने एक इंटरव्यू में बताया कि शादी के बाद वह मीरा राजपूत के प्यार में डूबे उन्होंने कहा कि हर रोज मीरा के लिए मेरा प्यार बढ़ता जाता था बता दें कि मीरा और शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 को पंजाबी रीति रिवाज से हुई थी आज कपल अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को बेहतरीन तरीके से जी रहे हैं.
शाहिद कपूर और मीरा राजपूत दो बच्चों के पेरेंट्स हैं मीरा ने 26 अगस्त 2016 को एक क्यूट सी बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम मेशा है 5 सितंबर 2018 को मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया शाहिद ने बेटे का नाम जैन रखा.