बॉलीवुड और पंजाबी सिंगर मीका अपने हिट गानों के लिए दुनियाभर में फेमस हैं. मीका सिंह ने कई ब्लॉकबस्टर हिट गाने दिए हैं. इन दिनों मीका अमेरिका में कॉन्सर्ट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर मीका के US टूर का एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक पाकिस्तानी फैन ने मीका पर करोड़ों के तोहफों की बौछार कर दी. उसने मीका सिंह को इतने गिफ्ट दिए कि वहां मौजूद सभी लोग शॉक्ड हो गए. इंटरनेट पर ये वीडियो तेजी वायरल हो रहा है.
मीका सिंह के यूएस टूर का एक वीडियो वायरल है. इसमें वह दर्शकों की भीड़ में स्टेड पर परफॉर्म कर रहे हैं. मीका सिंह ने हाल ही में यूएसए में लाइव परफॉर्म किया था. इस कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान एक वीडियो ने खींचा. एक पाकिस्तानी फैन ने मीका सिंह को महंगे-महंगे गिफ्ट्स से नवाजा. वह स्टेज पर आया और मीका पर महंगे उपहारों की बरसात कर दी. खुद मीका भी थोड़ी देर तक समझ नहीं पाए कि क्या हो रहा है?
विरल भयानी ने मीका के कॉन्सर्ट का वीडियो में शेयर किया है. बिलोक्सी कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी फैन भीड़ में से हाथ में एक मोटी व्हाइट गोल्ड चेन लेकर मीका से मिलने आता है. वह जब स्टेज पर आता है तो मीका सिंह को मोटी सी व्हाइट गोल्ड चेन पहना देता है. फिर वो उन्हें हीरे की अंगूठियां पहनाता है. बाद में एक रोलेक्स घड़ी भी गिफ्ट में देता है. मीका ये सब देखकर हैरान रह जाते हैं और परफॉर्म जारी रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोलेक्स घड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपये है. वहीं मीका को तोहफे में मिली चेन और रिंग्स की कीमत भी करोड़ों में है.