60 के दशक की मशहूर इस एक्ट्रेस ने शम्मी कपूर और देव आनंद जैसे सितारों के साथ काम करके अपनी अलग पहचान बनाई थी. अब वह एक्ट्रेस इस दुनिया में नहीं रही. एक्ट्रेस का अंतिम समय बेहद दर्द भरा रहा. साथ-साथ उन्हें था. इन बीमारियों से वह 5 साल तक लड़ती रहीं. बीमारी की वजह से वो काफी कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से साल 2012 में अस्पताल में ही उनका निधन हुआ।
ये एक्ट्रेस श्रीनगर के फ्रीडम फाइटर अवनी पंडित की बेटी थीं, जो कि भारत के एक्स प्राइम मिनिस्टर जवाहर लाल नेहरू के काफी करीबी थे. इस एक्ट्रेस को जवाहर लाल नेहरू काफी पसंद करते थे. ऐसे में राष्ट्रपति भवन में कोई बड़ा कार्यक्रम होता था नेहरू एक्ट्रेस को वहां डांस करने के लिए बुलाया करते थे.
वो एक्ट्रेस एक्ट्रेस कल्पना मोहन थीं. कल्पना को पहली बार फिल्मों में मौका बलराज साहनी ने दिया था. इस फिल्म के बाद हर जगह कल्पना चर्चा में आ गई थीं. तभी देव आनंद की भी नजर कल्पना पर पड़ी. उन्होंने अपनी फिल्म ‘तीन देवियां’ में उन्हें साइन कर लिया. इस फिल्म ने भी रिलीज होते ही रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.कल्पना ने करीब 10 साल तक फिल्मों में काम किया. उनक करियर काफी छोटा रहा लेकिन जब तक वो फिल्मों में रहीं, दूसरी हीरोइनों के लिए बनी रहीं.
वहीं कल्पना की पर्सनल लाइफ भी बेहद दुखद रहीं. कल्पना ने राइटर सचिन भौमिक से शादी की थी. शादी के बाद वो फिल्मों से गायब हो गईं. लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई. जल्द ही दोनों अलग हो गए. सचिन से अलग होने के बाद 1967 में कल्पना ने एक नेवी ऑफिसर से शादी की.लेकिन अफसोस उनकी ये शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई. कल्पना ने 1972 में नेवी ऑफिसर से डिवॉर्स ले लिया और अपनी बेटी प्रीति को अकेले ही पाला. साल 2012 में उन्होंने आखरी सांस ली।