जानिए कौन है माया टाटा … जो संभालेगी रतन टाटा के बाद उनकी कुर्सी !

रतन टाटा के निधन के बाद टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन उनके सौतेले भाई नोएल टाटा बन गए हैं रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई में हुई बोर्ड बैठक में उन्हीं ये जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन क्या आप माया टाटा को जानते हैं जिनके नाम की चर्चा रतन टाटा के निधन के बाद उनके उत्तर अधिकारी के लिए जोरों पर थी माया परिवार का हिस्सा होने के साथ ही टाटा ग्रुप में भी कई अहम भूमिकाएं निभा चुकी हैं माया टाटा।

टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन बने नोएल टाटा और आलू मिस्त्री की बेटी है और दिवंगत रतन टाटा की भतीजी हैं 144 साल की माया टाटा ने विदेश से अपनी पढ़ाई पूरी की है और इसके बाद टाटा ग्रुप में भी अहम जिम्मेदारियां निभा चुकी हैं रिपोर्ट्स की माने तो रतन टाटा के निधन के बाद माया को ही उनका संभावित उत्तरा अधिकारी माना जा रहा था हालांकि बोर्ड की बैठक में नोल टाटा को टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है माया टाटा के बारे में विस्तार से जाने तो उनकी पढ़ाई लिखाई जानेमाने ब्रिटिश बिजनेस स्कूल बेयर्स बिजनेस स्कूल में हुई है ।

तो वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ वारविक से भी उन्होंने डिग्री हासिल की है हालांकि विदेश से पढ़ाई करने के बाद माया ने अपने करियर की शुरुआत पारिवारिक टाटा ग्रुप के साथ ही की थी उन्होंने टाटा कैपिटल की सब्सिडियरी कंपनी टा अपॉर्चुनिटी फंड से शुरुआत की थी।

टाटा ग्रुप में माया टाटा ने अपनी शुरुआत से ही काबिलियत को पेश किया और मैनेजमेंट व इन्वेस्टमेंट से जुड़ी तमाम जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है बता दें कि टा ग्रुप का टा न्यू पप लच करने में भी उनकी बड़ी भूमिका है इसके बाद जब टा अपॉर्चुनिटी फंड को बंद किया गया तो फिर माया टाटा ने टा डिजिटल में काम करना शुरू कर दिया

Leave a Comment