राजस्थान के जयपुर की मेकअप आर्टिस्ट महिमा बजाज एक गरीब कपल को शानदार फैशन मॉडल में बदलते हुए नजर आईं.महिमा बजाज ने अपनी नई रील के जरिये दिखाया कि मेकअप से कैसे साधारण चेहरे को भी ग्लैमरस लुक दिया जा सकता है.

मेकअप आर्टिस्ट महिमा को यह कपल एक शॉपिंग मॉल के बाहर मिला था, जिनका बेटा एक ड्रेस खरीदने के लिए जिद कर रहा था.उन्होंने कहा, मैंने सोचा क्यों न इस कपल की जिंदगी में मुस्कान लाने के लिए उन्हें शाहरूख, गौरी और आर्यन खान वाला लुक दिया जाए.

सबसे पहले उन्होंने शहद, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल से पेस्ट बनाकर कपल के चेहरे पर फेस पैक की तरह उसे इस्तेमाल किया.फिर मेकअप आर्टिस्ट ने ऐसा गजब का मेकओवर किया कि पूछिए ही मत. इस दौरान कपल का कॉन्फिडेंस भी देखने लायक है.एक यूजर ने कमेंट किया, गरीबी इंसान को बूढ़ा और लाचार बना देती है, जबकि हर इंसान खूबसूरत है. दूसरे ने लिखा, अद्भुत.
