पितृ पक्ष का समय चल रहा है और इस दौरान हिंदू धर्म को मानने वाले सभी लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए निमित्त पिंडदान तर्पण और शाद जैसे कर्म कर रहे हैं इसी बीच पाकिस्तान के मशहूर मौलाना तारिक जमील का एक बयान वायरल हो रहा है।
जिसमें उन्होंने अपने पूर्वजों को हिंदू बताया जमील कहते हैं कि उनके पूर्वज हिंदू थे और वह खुद को पृथ्वीराज चौहान का वंशज मानते हैं तारिक जमील कहते हैं कि पृथ्वीराज चौहान की जान मोहम्मद गोरी रहमतुल्लाह अल ने ले ली थी उसका एक बेटा था रामदेव चौहान जो कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अल के द्वारा मुसलमान बनाया गया हम उसी रामदेव चौहान के वंशज हैं।
मौलाना तारिक जमील के अनुसार रामदेव चौहान के बेटे ने मौलाना चिश्ती रहमतुल्लाह से इलाम कबूल किया और वो उसी की नस्ल है हालांकि तारीख जमील के इस बयान में थोड़ा संशोधन है दरअसल पृथ्वीराज चौहान के इकलौते पुत्र का नाम गोविंदराज चौहान था वहीं तारीख जमील जिस रामदेव चौहान के बारे में बताते हैं वह गोविंदराज चौहान के बेटे महाराव हमीर देव हटी चौहान के पुत्र थे।
इसका मतलब यह है कि रामदेव चौहान पृथ्वीराज के बेटे नहीं बल्कि पर पोते हैं बात करें मौलाना तारिक जमील की तो उनका जन्म 1 अक्टूबर 1953 को मियां चन्नू पाकिस्तान में हुआ वह हना फी आंदोलन तबलीगी जमात से जुड़े हैं पाकिस्तान में उनकी गिनती चर्चित मेहजबी तकरीर करने वालों में होती है।
वहीं मौलाना तारिक जमील पृथ्वीराज चौहान को अपना पूर्वज तो बताते हैं लेकिन इस्लाम का सम्मान भी करते हैं से बचना और पैगंबर मोहम्मद के रास्ते पर चलने के लिए केंद्रित है।