सोशल मीडिया इन्फ्लुएंस और बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में नजर आ चुके अदनान शेख ने शादी रचा ली है उनके निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही काफी वायरल हो गई उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा शेख से निकाह कर लिया है 24 सितंबर को कपल एक दूजे का हो गया हालांकि अदनान शेख से तो उनके फैंस वाकिफ हैं लेकिन जब से अदनान शेख का नाम उनकी वाइफ से जुड़ा है तब से अदनान शेख के फैंस आयशा के बारे में जानना चाहते हैं उनका चेहरा देखना चाहते हैं।
ऐसे में अब अदनान शेख की वाइफ बनी आयशा के रिलीजन को लेकर भी बातें सोशल मीडिया पर शुरू हो गई हैं दरअसल अदनान शेख की दुल्हन के बारे में यह पता चला है कि उनका असली नाम आयशा नहीं बल्कि रिधि है जो अपडेट निकलकर सामने आ रहे हैं उसमें यह दावा किया जा रहा है कि अदनान की वाइफ ने अपना धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाया है और अदनान शेख से मुस्लिम रीति रिवाज से शादी रचा ली है दरअसल सोशल मीडिया पर तुम्हारा भाई है नाम से एक अदनान के बारे में जो लिखा वह काफी हैरान करने वाला है यूजर ने लिखा अदनान जो कि टीम 07 का हिस्सा है वह जिस लड़की से शादी रचाने जा रहा है उसका नाम रिद्धि है और उसने अपना रिलीजन कन्वर्ट कर लिया है शादी से पहले उसने इस्लाम के मुताबिक अपना नाम आयशा शेख रखा है।
इसी के साथ-साथ इस यूजर ने मुंबई महाराष्ट्र पुलिस को टैग करते हुए लिखा है कि व्हाई दिस इज हैपनिंग इन लार्ज स्केल इन मुंबई महाराष्ट्र प्लीज एक्शन इसके अलावा भी कई लोगों ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा प्लीज टेक कॉग्नि जनस वहीं आपको यह भी बता दें कि हाल ही में अदनान शेख की सिस्टर ने गली न्यूज़ को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें अदनान शेख की बहन ने भी यह खुलासा किया था कि उनकी भाभी का नाम रिधि है जो उनके भाई अदनान शेख से शादी रचाने जा रही हैं।
हालांकि वो इस वीडियो में अदनान शेख से माफी मांगने आई थी रिश्ते सुधारने आई थी क्योंकि अदनान शेख और उनकी बहन के रिश्ते अब आपस में ठीक नहीं हैं जैसा कि उन्होंने इंटरव्यू में बताया था बहन के खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा होने लगी अदनान शेख ने जब अपनी तस्वीरें टा स्टोरी पर पोस्ट करना शुरू की तो लोगों ने सवाल पूछना शुरू कर दिया अदनान शेख के साथ पोस्ट दे रहे इस लड़के को लोगों ने नोटिस किया जिसका नाम अभिषेक है तस्वीर में अभिषेक न्यूली वेड कपल के साथ पोज दे रहे हैं वीडियो के कैप्शन में अभिषेक ने लिखा विद माय सिस्टर एंड हर बेटर हाफ कैपचरिंग द लव एंड जॉय ऑफ दिस ब्यूटीफुल डे।
इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा भाई तुम्हारी बहन से शादी हुई है ना तो वहीं अभिषेक ने कहा यस इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा भाई तुम्हारी सिस्टर मुस्लिम से शा की है ठीक है बट रिलीजन एंड नेम क्यों चेंज किया व कज ने लिखा भाई कोई बताएगा बहन है क्या इनकी तो कई सारे लोगों ने इस पर हामी भरी और पूछा कि आखिर रिलीजन चेंज क्यों किया।
हालांकि आपको बता दें सोशल मीडिया पर अदनान शेख की शादी के बाद से ही यह अफवाहें अब तेजी से फैल रही हैं आखिर इन सब बातों के पीछे सच्चाई क्या है वो तो सिर्फ अदनान शेख को ही पता है जो शायद आने वाले दिनों में इस पर रिएक्ट भी करें।