बिग बॉस मराठी सीजन फाइव में दिखे अरबाज पटेल की लव लाइफ इन दिनों सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक बनी हुई है बाहर गर्लफ्रेंड के होते हुए अरबाज निकी तंबोली संग इश्क फर्मा रहे थे बीबी हाउस में निकी संग वो नजदीकियां बढ़ा रहे थे बाहर उनकी ग फ्रेंड लीजा बिंद्रा ने ब्रेकअप पर हिंट दिया था लाइफ में मूव ऑन करने की बात कही थी अब इस स्टोरी में एक नया ट्विस्ट आ गया है।
स्प्लिट्स विला सीजन फाइव में अर बास की कनेक्शन रही नायरा अहूजा अब कपल को लेकर शॉकिंग खुलासे करती नजर आई है नायरा के मुताबिक लीजा प्रेग्नेंट है उनकी सीक्रेट वेडिंग भी हो चुकी है नायरा का कपल को एक्सपोज करते हुए वीडियो वायरल हुआ इसमें रा कहती है अरबाज और लीजा दोनों एक नंबर के ड्रामेबाज हैं।
लीजा किसी को चैट पर कहती है कि बिग बॉस शो स्क्रिप्टेड है लव एंगल करना पड़ता है तो फिर किसी और को कहती है कि उसे बहुत दुख है कि अरबाज ने शो में लिमिट्स क्रॉस की किसी को कहती है कि वह शादीशुदा है तो किसी को कहती है कि वह अनमैरिड है स्प्लिट्स विला कंटेस्टेंट नायरा ने कहा इन दोनों ने मेरा दिमाग पूरे तरीके से खराब कर दिया है।
स्लिट्स विला के टाइम यह अफवा थी कि वह शादीशुदा है और अब इनकी पीआर टीम की एक नई ही स्ट्रेटेजी है मुझे किसी की तरफ से मैसेज भिजवाया गया कि लीजा प्रेग्नेंट है यह पूरा गेम प्लान बनाया है ताकि न्यूज़ सिर्फ उनकी शादी और बच्चों पर ही बनी रहे नायरा ने बताया कि शो से निकलने के बाद अरबाज लीजा पैचअप कर लेंगे।
यानी जाहिर सी बात है कि अरबाज शो में सिर्फ और सिर्फ निकी तंबोली की फीलिंग के साथ खेल रहे हैं और कुछ भी नहीं अब अरबाज बिग बॉस मराठी से बाहर आ चुके हैं उन्होंने सपोर्ट करने के लिए फैंस को शुक्रिया कहा है लेकिन अभी तक अपनी गर्लफ्रेंड लीजा या फिर बिग बॉस में बने लव एंगल पर बात नहीं की है।