वेल बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय आज मना रही हैं अपना बर्थडे वल बॉलीवुड को कई हिट फिल्म्स देने वाली ऐश्वर्या राय वाज बर्न ऑन 1 नवंबर 1973 टू पेरेंट्स रंदा राय एंड फादर कृष्णा राज राय वल आपको बता दें कि ऐश्वर्या राय वाज इन हर नाइंथ ग्रेड व्हेन शी डिड हर फर्स्ट एवर कमर्शल 1994 में मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड जीतने से पहले ऐश्वर्या राय दरअसल पहले से ही काफी ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग फोटोशूट और रैम फॉक कर चुकी थी और कई बॉलीवुड फिल्म्स के उन्हें ऑफर्स भी आ चुके थे।
ऐश्वर्या राय ने एक बार यह भी मेंशन किया था कि अगर वह मिस इंडिया में भाग ना लेती तो दरअसल राजा हिंदुस्तानी उनकी पहली हिंदी फिल्म कहलाई जाती वेल मॉडलिंग से पहले ऐश्वर्या राय दरअसल जूलॉजी में करियर पसू करना चाहती थी 1997 में तमिल फिल्म इरुवर से ऐश्वर्या राय ने किया था अपना डेब्यू और फिर वह फिल्म और प्यार हो गया में बॉबी देल के अपोजिट नजर आई।
ऐश्वर्या राय के करियर में मील का पत्थर साबित हुई सुभाष घाई की फिल्म ताल और फिर ऐश्वर्या राय ने 1999 में एसएलबी की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया और उसी दौरान उनका नाम सलमान खान से भी जुड़ा वेल उसके बाद एक ऐसा भी समय आया जब ऐश्वर्या राय को पांच बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा जिसमें शामिल थी।
फिल्म चलते-चलते और वीर जारा और भी कई फिल्म्स और एक पॉइंट के बाद उनकी और रानी मुखर्जी की पक्की दोस्ती में भी दरार आ गई तो वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ऐश्वर्या राय का सितारा चमका ऐश्वर्या राय बिकम द फर्स्ट इंडियन एक्ट्रेस टू बी अ जूरी मेंबर एट द कैन फिल्म फेस्टिवल इन 2003 और फिर 2007 में ऐश्वर्या राय ने अभिषेक बच्चन से शादी कर ली और तब कुछ लोगों ने ऐसा भी कहा कि ऐश्वर्या राय फिल्में करना छोड़ देंगी वल शादी से पहले ऐश्वर्या राय फिल्म धूम टू में नजर आई और उनकी और ऋतिक रोशन के सीन ने भी खूब आई बॉल्स ग्रैब की तब यह भी कहा गया कि बच्चन परिवार ऐश्वर्या राय से काफी खफा है फिल ऐश्वर्या ने शादी के बाद भी कई फिल्मों में काम किया जिसमें शामिल थी फिल्म जोधा अकबर एक्शन रिप्ले और गुजारिश तो वहीं मधुर भंडारकर की फिल्म हीरोइन से ऐश्वर्या राय को करना पड़ा बैकआउट बिकॉज ऐश्वर्या राय वाज प्रेग्नेंट एट द टाइम डॉटर आराध्या के बाद ऐश्वर्या के वेट का भी काफी मजाक उड़ा।
तो वहीं साल 2016 में ऐश्वर्या राय ने करण जोहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में काम किया और तब यह कहा गया कि उनके रोमांटिक सीनस शायद बच्चन परिवार को रास नहीं आए तो वहीं ऐश्वर्या की कैन अपीयरेंस भी सुर्खियों में रही और फिर ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के अलगाव की खबरें आई हालांकि ऐश्वर्या ऑलवेज मेंटेंड अ डिग्निफाइड साइलेंस तो वहीं मनी रत्नम की फिल्म पोनियम सेल्वन के लिए ऐश्वर्या राय ने कई अवार्ड्स भी जीते।