अभिजीत भट्टाचार्य 90 के दशक में सबके पसंदीदा सिंगर में से एक हैं. वो एक मशहूर प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने लाखों दिल पर राज किया है. अभिजीत भट्टाचार्य ने रोमांटिक गानों से लेकर थिरकाने वाले डांस नंबरों तक, जिसमें ‘मैं कोई ऐसा गीत गाऊं’, ‘मेला दिलों का’ और ‘तुम्हें जो मैंने देखा’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए हैं. अपनी सिंगिंग की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी अमिट छाप छोड़ी है.
बता दें कि अभिजीत भट्टाचार्य ने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म आनंद और आनंद के लिए ‘वादों की शाम है’ और ‘नशा है मुझे भी गाकर’ की थी. इसके बाद उन्हें ज्यादातर शाहरुख खान की फिल्मों में गाने गाए. इसके बाद से उन्हें शाहरुख खान की आवाज माना जाने लगा. लोग ये तक कहते थे कि सिंगर और एक्टर की जोड़ी भगवान ने ही बनाई है. 90 से लेकर 2000 तक के दशक में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के लिए बहुत से गाने गाए. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया जब अभिजीत ने शाहरुख खान के साथ काम करना बंद कर दिया .
वहीं अब हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने सालों से शाहरुख खान संग चल रही अनबन पर बात की है. अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि शाहरुख से उनकी नाराजगी तक शुरु हुई जब उन्हें लगा कि उन्हें अपने काम का क्रेडिग नहीं मिल रहा है. इसकी वजह से उनकी सेल्फरेस्पेक्ट को ठेस लगी थी. अभिजीत भट्टाचार्य ने कहा कि- ‘सेट पर चाय देने वाले को इज्जत मिल रही लेकिन एक सिंगर को नहीं. तब मैनें सोचा कि मैं आपकी आवाज क्यों बनूं?’
वहीं जब इस दौरान अभिजीत से शाहरुख संग अनबन को सुलझाने के बारे में पूछा गया तो इसपर सिंगर ने कहा कि- शाहरुख खान अब एक इंसान नहीं रहे बल्कि वह अब बड़े कलाकार भी हैं. शायद उन्हें भी नहीं पता कि वो किस मुकाम पर हैं, तो मैं क्यों उनसे उम्मीद रखूं? उन्होंने आगे कहा कि मैं आज भी वही इंसान हूं, जो मैं था. हालांकि मैं अपने तरीके से आगे बढ़ रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि वो भी 60 के दशक में हैं और मैं भी उसी का हूं, तो किसी को माफी मांगने की जरूरत नहीं है.