जब बात बेटे अभिषेक की हो, तो अमिताभ बच्चन कुछ भी गलत बात बर्दाश्त नहीं करते। वह हमेशा ही अभिषेक को उनके करियर में सपोर्ट करते हैं, और उनका हौसला भी बढ़ाते नजर आते हैं। कई बार तो वह अभिषेक बच्चन के पुराने इंटरव्यूज के वीडियो भी शेयर करते रहते हैं। हाल ही उन्होंने अभिषेक का एक पुराना इंटरव्यू वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अंग्रेजी में बोलते नजर आ रहे हैं। इसे देख एक यूजर ने कहा कि अभिषेक को अंग्रेजी के बजाय हिंदी में बोलना चाहिए। इसी पर अमिताभ बच्चन ने यूजर को करारा जवाब दिया।
वीडियो में Abhishek Bachchan बता रहे थे कि उन्होंने फिल्म I Want To Talk इसलिए साइन की, क्योंकि इसमें बताया गया था कि कुछ बुरा होने या झेलने के बाद खुश कैसे रहा जाता है। अभिषेक की यह फिल्म हाल ही रिलीज हुई थी और इसकी खूब तारीफ हो रही है। अमिताभ ने भी I Want To Talk में अभिषेक की एक्टिंग की तारीफ की थी।
लेकिन जब एक यूजर ने अभिषेक की भाषा पर सवाल किया, तो अमिताभ ने उसकी बोलती बंद कर दी। अमिताभ ने अभिषेक का वीडियो शेयर कर उनकी तारीफ में कुछ बातें X पर लिखीं। इसी पर एक यूजर ने लिखा, ‘सर जी हिंदी में बोलने को कहो जूनियर बच्चन जी को, इंग्लिश हमारी समझ में बरोबर नहीं आती सर जी।’ यूजर ने बात तो हिंदी में कही, पर उसे लिखने के लिए अंग्रेजी के अक्षरों का इस्तेमाल किया।
इसी पर अमिताभ ने उस यूजर की बोलती बंद करते हुए जवाब लिखा, ‘वाह! क्या दृष्टिकोण है आपका। अद्भुत! बोलने को कहते हो हिंदी में, और लिखते हो अंग्रेज़ी अक्षरों में!’मालूम हो कि I Want To Talk की तारीफ तो खूब हुई, पर दर्शकों को यह खास पसंद नहीं आई। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 1.25 करोड़ रुपये ही कमाए। शूजित सरकार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी।