ऑनलाइन ट्रोलिंग पर करण जौहर का छलका दर्द कहा – सब ने मिलकर मुझे बेइज्जत किया।

करण जोहार टूट चुके हैं जो करण जोहार कभी किसी के आगे नहीं झुकी जिसके सरों पर पूरा बॉलीवुड नाच है आज उन्हीं करण जोहार ने बताया है की पिछले कुछ सालों में उन्हें जो इतनी नफरत मिली है।

उसका उन पर और उनकी मां हीरो जोहार पर कितना बड़ा असर पड़ा है करनी ये भी बताया की उन्हें मूवी माफिया के तोर पर पेस किया गया ये वही शब्द है जिसे अक्सर कंगना रानाउत उनके लिए उसे करती हैं फिल्म क्रिटिक सुचित्र त्यागी को दिए इंटरव्यू में करण जोहार ने कहा पिछले 3 सालों में मुझे लोगों से बहुत साड़ी नफरत मिली है और इसने ना सिर्फ मुझमें पर बल्कि मेरी मां पर भी असर डाला है।

मैंने उन्हें दुखी होते हुए देखा है क्योंकि वो टीवी चैनल देखते थी वो ऑनलाइन भी मेरे बड़े में चल रही नेगेटिव न्यूज़ भी पढ़ रही थी वो टीवी एंकर्स को चीखते चिल्लाते और किसी वजह से मुझे रक्षा बनते हुए देख रहे थे सिर्फ इतना ही नहीं कई ऐसे भी लोग थे जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी ऐसा ही लिख रहे थे उसे दूर में मुझे अपने और मेरी मां के लिए स्ट्रांग रहना पड़ा।

जब लोग मुझे ट्रॉल कर रहे थे तब मैं सोच रहा था की अब तो सब ने मेरे कपड़े उतार दिए हैं अभी और क्या छिपाना किस लड़ना हर कोई मेरी लाइफ में अचानक आकर अपने हिसाब से धरना बना रहा था वो ये भी नहीं जानते थे की मैं किस तरह का इंसान हूं करण जोहार ने कंगना का नाम लिए बिना कहा की उन्होंने बस माफिया या ऐसी ही किसी चीज के बड़े में धरना बना ली जिसके बड़े में वो बात करते रहते हैं वो ये नहीं जानते की कैसे एक प्रोड्यूसर डेली लाइफ में अपनी कास्ट को मैनेज करने के लिए कोशिश कर रहा है।

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद कंगना रानाउत ने एक वीडियो शेर करते हुए करण जोहार को मूवी माफिया कार दिया था इसके बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने करंट को ही सुशांत की मौत का जिम्मेदार ठहरते हुए उनका बाय गॉड शुरू कर दिया था कंगना ने करंट पर नेपोटिज्म को सपोर्ट करने का भी आप लगाया था।

करण को सोशल मीडिया पर इस कादर ट्रॉल किया गया की उन्होंने सोशल मीडिया से ही दूरी बना ली आज भी आए करण जोहार पर लोग निशाना साधते रहते हैं।

Leave a Comment