पूरे 43 साल ग गए इस ऐतिहासिक दिन को देखने के लिए देवल परिवार ने अपने बीच खड़ी दीवारों को आखिरकार गिरा दिया है इस राखी पर पहले बार वह नजर देखने को मिलेगा जो लोगों ने आज से पहले कभी नहीं देखा 43 सालों में पहले बार सनी देओल अपनी बहन ईशा देओल और आरा के घर जाकर राखी बनवाएंगे।
गदर2 की कामयाबी ने धर्मेंद्र के दोनों परिवारों को जोड़कर रख दिया है हाल ही में लोगों ने वो नजर भी देखा जिसे देखकर उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ सनी देओल बॉबी देओल अपनी सौतेली बहनों ईशा और अहाना को पहले बार गले लगाकर मीडिया के सामने रो दिए वही हेमा मालिनी भी कल रात सनी देओल की फिल्म को देखने पहुंची और बेटे की जमकर तारीफ की धर्मेंद्र के दोनों परिवार कभी एक दूसरे के आसपास तक नहीं लटके हर मौके पर ऐसा लगा की अब ये कड़वाहट कम होगी।
लेकिन ऐसा कभी नहीं हो पाया लेकिन अब गदर की सक्सेस में पूरा देओल परिवार एक लाकर कर दिया है हेमा मालिनी और प्रकाश कौर के परिवार की दूरियां मी जा रही हैं और इसलिए अब राखी पर सनी देओल अपनी सौतेली बहन से राखी बनवाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है की सनी बॉबी ईशा और अहाना के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट करेंगे इस खबर के आने के बाद दिल परिवार में अलग ही रौनक दिखे रही है पूरा परिवार एक दूसरे के सपोर्ट में खड़ा हुआ है ईशा बॉबी सारे के सारे भाई बहन इन दोनों बस सनी की फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं इधर राखी को लेकर परिवार में खुशी का माहौल है धर्मेंद्र ने साल 1980 में हेमा मालिनी से शादी रचाई थी।
इस शादी से सनी और उनका परिवार कभी खुश नहीं था लेकिन अब अचानक 43 साल बाद सारे रिश्ते फिर से जुड़ने जा रहे हैं देओल परिवार की फैंस इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।