हार्दिक नताशा के रिश्ते में नहीं बची है जान शादी के 4 साल बाद अलग होने का करेंगे ऐलान एक बेटे के मम्मी पापा के बीच नहीं बचा प्यार तो करीबी दोस्त ने तलाक की बात पर लगाई मुहर जी यह बातें सुनने में सुपर शॉकिंग है लेकिन जमाने भर में इनकी चर्चा जोरों शोरों से हो रही है आखिर एक और जहां यह खबरें बी टाउन में बीते दो महीने से सुर्खियां बटो रही हैं कि इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और मॉडल नता स्टैनकोविक की 4 साल पुरानी शादी में दलाल पड़ गई है तो हार्दिक नताशा का साथ ना दिखना इन खबरों को और ज्यादा हवा दे रहा है तो इन सबके बीच इस कपल के करीबी दोस्त ने इनके बीच के मनमुटाव और तलाक लेने की बातों को लेकर बड़ा दावा किया है जी हां नताशा और हार्दिक के क्लोस फ्रेंड ने बातचीत में इनके रिश्ते का सच बताया इस करीबी की माने तो देखिए कोई नहीं जानता कि आने वाले समय में क्या होगा लेकिन मौजूदा स्थिति यही है कि हार्दिक नताशा के बीच कोई सुला नहीं हो पा रही शायद दोनों के बीच का रिश्ता खत्म हो चुका है नताशा हार्दिक के दोस्त ने आगे कहा नताशा और हार्दिक पचप के मूड में बिल्कुल नहीं है वो दोनों आपसी गिले शिकवे नहीं बुलाना चाहते हार्दिक की कुछ गलतियों की वजह से नताशा नाराज है लेकिन वह पति के साथ अपनी इक्वेशन को ठीक करने में इंटरेस्टेड नहीं है अब इस कपल के दोस्त के मुताबिक तो हार्दिक नताशा के रिश्ते में कुछ भी ठीक होने का कोई स्कोप नहीं बचा तो इससे पहले एक मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि हार्दिक और नताशा पिछले काफी समय से अपनी शादीशुदा जिंदगी में परेशानी का सामना कर रहे थे पिछले 6 महीनों से उनकी शादी में तनाव है कपल अलग हो सकता है और यह कोई पीआर कैंपेन नहीं है वहीं हार्दिक नताशा ने अभी तक अपने अलगाव या फिर अनबन पर कुछ भी नहीं बोला आपको बता दें इस साल आईपीएल के दौरान ही हार्दिक नताशा के बीच अनबन की खबरें उड़ रही थी जब नताशा ने अपने instagram2 वर्ल्ड चैंपियन बने तब भी नताशा ने किसी भी तरह की कोई भी बधाई पति हार्दिक के लिए सोशल मीडिया पर साझा नहीं की दूसरी तरफ हार्दिक ने तो घर आकर अपनी इस हिस्टोरिक विक्ट्री का सेलिब्रेशन भी नताशा नहीं बल्कि बेटे के साथ किया यहां तक कि अभी कुछ दिनों पहले अंबानी की पार्टी में भी हार्दिक अकेले ही आए थे जिसके बाद ऐसा कंफर्म माना जाने लगा कि अगस्था के माता-पिता के रिश्ते ठीक नहीं है और शादी के चा साल बाद इनका डाइवोर्स होने जा रहा है गौरतलब है कि इन दोनों ने साल 2020 में बेहद सादगी के साथ शादी रचाई थी शादी के कुछ ही वक्त बाद इस जोड़ी के घर में बेटे अगस्त का जन्म हुआ था वहीं बीते साल 2023 में हार्दिक नताशा ने उदयपुर में धूमधाम से ग्रैंड वेडिंग भी की थी दोनों ने दो रीति रिवाजों से शादी की थी इस शादी में कई क्रिकेटर्स भी शामिल हुए थे।
