चलिए आज की कुछ ऐसे स्टार किड्स के बारे में बात करते हैं जिन्होंने एक्टिंग के अलावा किसी और फील्ड में जाने का फैसला लिया और उतना ही नाम कमाया शायद जितना वह एक्टर बनकर कमाते आर्यन खान हमारी लिस्ट में पहला नाम आर्यन खान का है शाहरुख के बड़े बेटे आर्यन खान के लिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना तो मानो ऐसा था जैसे मक्खन का गर्म तवे पर पिघलना लेकिन उन्होंने एक्टिंग की दुनिया को नहीं चुना।
आर्यन जल्द ही रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले एक फिल्म मेकर के रूप में अपनी शुरुआत करेंगे वेदांत माधवन आर माधवन के बेटे वेदांत एक स्विमर है कम उम्र में वेदांत ने कई पुरस्कार जीते हैं भारत का नाम रोशन करने में वो कभी पीछे नहीं हटते लोगों के फेवरेट स्टार किड्स में से एक है वो शाहीन भट्ट आलिया भट्ट की बहन और महेश भट्ट की बेटी शाहीन भी कैमरा के फ्रंट से दूर रही उन्होंने कलम का दामन थामना स्वीकार किया और वह एक लेखिका बन गई आई हैव नेवर बीन अन हैपियर उनकी बहुत ही फेमस बुक है।
कृष्णा श्रॉफ टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ बॉलीवुड में ना रहते हुए भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है कृष्णा एक बास्केटबॉल कोच और फिटनेस फ्रीक है जो मुंबई में एमएमए मेट्रिक्स नाम की एक फिटनेस सेंटर की ओनर भी है।
आप जल्द ही उन्हें खतरों के खिलाड़ी में नए-नए चैलेंज से दोदो हाथ करते हुए देखेंगे ऋद्धिमा कपूर चलिए अब बात करते हैं ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिदमा कपूर की रिदमा ने अपने भाई रणबीर की तरह एक्टिंग से जुड़ने का फैसला नहीं लिया वह एक जानी मानी ज्वेलरी डिजाइनर है योग के लिए भी रिदमा खूब जानी जाती है।
रोहित धवन डेविड धवन के बड़े बेटे और वरुण धवन के भाई रोहित धवन ने पर्दे के आगे नहीं बल्कि पर्दे के पीछे काम करने का निर्णय लिया देसी बॉयज ढिशुम और शहजादा जैसी फिल्मों के वो डायरेक्टर है श्वेता बच्चन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन ने भी एक्टिंग से दूर रहने की ही सोची वह डीएनए और वक इंडिया की कॉलमनिस्ट है एक लेखक के रूप में उनका पहला नोवल पैराडाइस टावर्स 2018 में पब्लिश हुआ और बेस्ट सेलर भी बन गया।
अंशुला कपूर बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर जानवी कपूर और खुशी कपूर की बहन अंशुला भी एक्टिंग से तौबा कर चुकी है वह सेलिब्रिटी फंड रेजिंग प्लेटफार्म चलाती है जो चैरिटी के पैसे इकट्ठा करता है। अंशुला कई क्षेत्रों में अपना हाथ आजमाती रहती है कुश सिन्हा शत्रुगन सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने भी एक्टिंग को नहीं डायरेक्ट को अपना साथी बनाया।
रणबीर कपूर की फिल्म बेशर्म के वह असिस्टेंट डायरेक्टर थे रिया कपूर अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर प्रोड्यूसर है खूबसूरत वीरे दी वेडिंग और आयशा जैसी फिल्मों को वह प्रोड्यूस कर चुकी है इसके अलावा अपनी बहन सोनम कपूर के साथ मिलकर उन्होंने रिया सन नाम की एक क्लोथिंग ब्रांड भी ओपन की है तो यह कुछ ऐसे स्टार किड्स है जो एक्टर होते हुए भी अपने काम से अपना खूब नाम बना चुके हैं या बना रहे हैं।