जूनियर एनटीआर ने ऋतिक रोशन के साथ वॉर टू की शूटिंग पूरी कर ली है देवरा भी बनकर लगभग तैयार है खबर है कि ड्रैगन की शूटिंग भी वह 2025 तक पूरी कर लेंगे पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक जूनियर एनटीआर अभाई नन्ना के डायरेक्टर शौर्य के साथ अगली फिल्म करने जा रहे हैं।
जिसकी शूटिंग 2026 के मिड से ही शुरू की जाएगी पिंकविला ने सोर्स के हवाले से खबर छापी जिसमें बताया गया 2025 तक जूनियर एनटीआर व टू देवरा 2 और ड्रैगन पर काम करेंगे अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2026 के अंत तक वो शौर्य के साथ अपनी सबसे तगड़ी एक्शन फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर देंगे ये एक हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा फिल्म होगी जिसका नाम फिलहाल नहीं तय किया गया है।
इस फिल्म को दो पार्ट्स में बनाया जाएगा सोर्स ने आगे यह भी बताया मेकर्स चाहते हैं कि इस फिल्म के पहले पार्ट को 2028 में रिलीज किया जाए और दूसरे पार्ट को 2031 में ये किसी साधारण एक्शन ड्रामा जैसी फिल्म नहीं होगी बल्कि इसे बहुत महत्वकांक्षी तरीके से बनाया जाए जनता को बहुत तगड़ा सिनेमेट एक्सपीरियंस देने की कोशिश भी की जाएगी इस फिल्म के जरिए जनता को 6 घंटे की गजब की स्टोरी टेलिंग दिखाई जाएगी।
शौर्य इस बात का ध्यान रखेंगे कि एक्शन के साथ जूनियर एनटीआर के इमोशनल एंगल को भी पर्दे पर उतारा जाए सोर्स ने पोर्टल से बात करते हुए यह भी बताया जूनियर एनटीआर हमेशा नए टैलेंट के साथ काम करना चाहते हैं वो स्क्रिप्ट पर भरोसा ज्यादा करते हैं शौर्य अब इस कहानी को स्क्रीन प्ले में तब्दील करने में लग गए हैं वो यह पुख्ता करेंगे कि इस कहानी से जूनियर एनटीआर का औरा और भी ज्यादा बढ़ जाए।
फिलहाल वो फाइनल नरेशन का इंतजार कर रहे हैं इसी के बाद वो चीजें फाइनलाइज करेंगे खैर जूनियर एनटीआर इस वक्त हर तरह की स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं फिर चाहे वो तमिल इंडस्ट्री से हो या तेलुगु से कन्नडा से या हिंदी से वो सभी इंडस्ट्री में रज के काम करना चाहते हैं अपने काम के बीच वो भाषा को बैरियर नहीं बनने देना चाहते बाकी उनकी अगली फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतजार है।