बिग बॉस से निकलने के एक दिन बाद शिवानी ने अनिल के खिलाफ लिया बड़ा एक्शन।

विशाल पांडे से पहले बिग बॉस ओटीडी 3 से शिवानी कुमारी को बेघर किया गया था वो बाहर आई तो उन्होंने ब्लॉग बनाया और उसमें फैन से बात की घर वालों से वीडियो कॉल करके रो पड़ी मां को देखते ही उनके आंसू नहीं रुके उन्होंने ब्लॉग में अरमान मलिक से लेकर मेकर्स तक पर आरोप लगाए हैं।

उन्होंने कहा है कि उनके ग्रुप को तोड़ने के लिए ऐसे-ऐसे टास्क बनाए गए ऐसी ऐसी साजिश रची गई जिससे लपके सना मकबूल विशाल और शिवानी में दरार आ जाए अपलोड किया गया है उसमें वो होटल के कमरे में है 2 अगस्त के फिनाले के बाद ही अपने घर जाएंगी वीडियो में वह कहती हैं दोस्तों मुझे अभी-अभी पता चला है कि विशाल भाई भी बाहर निकल आए हैं हमारे आने के बाद दो घंटा बाद उन्हें भी निकाल दिया गया।

अब गेम में बचा ही क्या है इतना गंदा गेम ही खेल रहे हैं हम भी निकल आए विशाल भाई भी निकल आए लव कटारिया और सना मकबूल यही लोग मेरी टीम के बचे हैं जो बैठते थे ग्रुप में शिवानी ने आगे कहां इतना बढ़िया कर रहे थे इतनी साजिश रची जाती है जितना अच्छा ग्रुप हो उसमें इतनी दरा डालने की कोशिश की लोगों ने अरमान भैया ने तो सबका माइंड बॉस किया है।

अपने आप को बहुत अच्छा समझ रहे हैं सोच रहे हैं कि हम अच्छा कर रहे हैं जबकि सब बेकार है जो जीतने वाले होते हैं जिनको वाकई ट्रॉफी चाहिए होती है जो हकदार होते हैं उन्हें कोई ट्रॉफी नहीं दी जाती है।

बिग बॉस इतनी मेहनत करे थे इतना अच्छा कर रहे थे थे उस ग्रुप को तोड़ने के लिए ऐसी ऐसी साजिश की गई ऐसे ऐसे टास्क बनाए गए जिससे इनके बीच दरार पड़ जाए दो दिन तो मूड खराब था मेरा।

Leave a Comment