रतन टाटा के भाई जिम्मी नवल टाटा के बारे में ये बातें जानकर हो जाएंगे हैरान ! |

देश के सबसे सम्मानित उद्योगपतियों में से एक टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा का निधन हो गया है उन्होंने 86 साल की उम्र में अंतिम सांस ली अब टाटा ग्रुप की कमान को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं बड़ा सवाल हैकि रतन टाटा के बाद अब अगुवाई कौन करेगा रतन टाटा का देश विदेश में नाम था लेकिनउनके छोटे भाई जिमी टाटा का नाम बहुत कम लोग जानते हैं।

रतन टाटा कीत जिमी टाटा भी कुआरे हैं और हमेशा सुर्खियों से दूर रहते हैं जिमी टाटा के बारे में लोगों को 1 साल पहले तब पता चला था जब उद्योगपति हर्ष गोइंका ने उनके बारे में एक ट्वीट किया थाजिमी टाटा रतन टाटा के छोटे भाई हैं जबकिनोएल टाटा उनके सौतेले भाई हैं इस वीडियोमें हम आपको रतन टाटा के गुमनाम भाई जिमी टाटा के बारे में बताने जा रहे हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि अरबों की संपत्तिहोने के बावजूद जिमी टाटा बेहद सामान्य जीवन जीते हैं वो छोटे से दो बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं नमस्कार मैं हूं सौरभदीक्षित और आप देख रहे हैं तक उद्योगपति हर्ष गोइंका ने 1 साल पहले जिमी टाटा केबारे में ट्वीट किया था इसके बाद वह चर्चामें आए थे लोगों को जि टाटा के बारे में पता चला था।

गोयनका ने अपने ट्वीट में जिमीटाटा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं जो मुंबई के कोलाबामें दो बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं उनकी बिजनेस में कभी दिलचस्पी नहीं रही वह स्क्वैश के अच्छे खिलाड़ी हैं और हर बार मुझे हरा देते हैं टाटा ग्रुप की तरह वहहमेशा सुर्खियों से दूर रहते हैं जिमी टाटा ने 90 के दशक में रिटायर होने सेपहले टाटा ग्रुप की कई कंपनियों में काम किया था।

वह टाटा संस में और टाटा की अन्यकंपनियों में शेयर होल्डर हैं वह सर रटनटाटा के ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं उनकेपिता नवल टाटा ने उन्हें वसीयत में यह पद दिया था रिपोर्ट्स के मुताबिक जिमी कभी भी मोबाइल नहीं रखते हैं और अखबारों सेउन्हें देश और दुनिया की जानकारी मिलती हैइसके बावजूद वो टाटा ग्रुप में होने वाली हर गतिविधि से वाकिफ रहते हैं जिमी नवल टाटा ने अपना पूरा जीवन ज्यादातर लोगों कीनजरों से छुपकर बिताया है रिपोर्ट्स बतातीकि जिमी टाटा घर से बहुत कम निकलते हैंसाल 2023 में रतन टाटा ने की है।

इसमें रतन टाटा अपने भाई जिमी और अपने पालतू डॉग के साथ नजर आ रहे हैं रतन टाटा अपनी निजी जिंदगी के बारे में बहुत कम बातें करते थे टाटा ग्रुप की बात करें तो देश के सबसे पुराने उद्योग की शुरुआत आजादी से पहले हुई थी टाटा ग्रुप की शुरुआत एक ट्रेडिंग फर्म के तौर पर हुईथी आज टाटा ग्रुप में लिस्टेड और अनलिस्टेड कंपनियों का आंकड़ा सैकड़ों में है टाटा ग्रुप नमक से लेकर लोहा तक बनारहा है इनके प्रोडक्ट्स की पहुंच 150 से ज्यादा देशों में है रतन टाटा ने शादी नहीं की थी।

ऐसे में रतन टाटा की संपत्तिका वारिस कौन होगा इसे लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही हैं रतन टाटा के यूं चले जानेसे पूरे देश में गम का माहौल है उनकेचाहने वाले उन्हें बहुत याद कर रहे हैंरतन टाट उस समय से बीमार चल रहे थे मुंबईके बीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चलरहा था रतन टाट के निधन से पूरे देश मेंगम का माहौल है रतन टाटा के निधन के बादएक बार फिर से टाटा फैमिली के सदस्यों की सादगी लो लोगों को याद आ रही है रतन टाटा की तरह जिमी टाटा भी चका चौन से दूर रहते थे

Leave a Comment