देश के सबसे बड़े बिजनेस घराने से आज दुख की खबर सामने आई रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा ऐसे में पूरे देश में शोक की लहर है इस खबर ने सबको हिला दिया है हालांकि रतन टाटा के जाने के बाद हर कोई उनके परिवार के बारे में जानना चाहता है ऐसे में उनके भाई जिम्मी टाटा की फोटो काफी ज्यादा वायरल हो रही है जो कि रतन टाटा के सगे भाई हैं लेकिन हमेशा लाइमलाइट से बेहद दूर रहते हैं टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा की कुल संपत्ति भले ही 800 करोड़ से ज्यादा की रही हो फिर भी उन्हें एक विनर व्यक्ति के तौर पर जाना जाता है।
जानेमाने परोपकारी और व्यवसाई सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उन्हें सुर्खियों में रहने से कोई दिक्कत भी नहीं है लेकिन वहीं रतन टाटा के छोटे भाई जिम्मी नवल टाटा ने अपना पूरा जीवन ज्यादातर लोगों की नजरों से छुपकर बताया है त टाटा और जिमी टाटा के बीच हमेशा एक बेहद मजबूत रिश्ता रहा हाल ही में रतन टाटा ने 1945 की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो शेयर की थी जिसमें वो अपने भाई जिम्मी टाटा के साथ नजर आ रहे हैं यह तस्वीर बताती है कि कैसे दोनों भाइयों के रिश्तों के बीच दशकों से एक मजबूत रिश्ता कायम है।
जिम्मी टाटा नवल टाटा और नवल टाटा की पहली पत्नी सुनी कमिश्नरी के दूसरी संतान है हालांकि रतन टाटा से अलग जिमी टाटा बहुत ही प्राइवेट लाइफ जीते हैं लेकिन टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनियां जैसे टाटा मोटर्स टा स्टी और टीसीएस में उनकी अहम हिस्सेदारी है पारिवारिक बिजनेस में जिमी टाटा की भागीदारी बहुत इंपॉर्टेंट है बिजनेस से अलग जिमी टाटा को स्क्वाश खेलने के लिए भी जाना जाता है हर्ष गोयंका की एक पोस्ट के मुताबिक जिम्मी एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने अक्सर उन्हें मात दी है जिम्मी टाटा स्पॉटलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं।
लेकिन टाटा की विरासत से उनका कनेक्शन अटूट है साधारण जीवन के साथ टाटा ग्रुप की कंपनियों में निरंतर इन्वेस्टमेंट परिवार के सफलता में उनके प्रभावी भूमिका की पुष्टि करता है कारोबारी हर्ष गोइंका ने ने 19 जनवरी 2022 को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा था कि क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिम्मी नवल टाटा को जानते हैं जो कोलाबा के अपने 2 बीएच के फ्लैट में रहते हैं बिजनेस में उनकी कभी रुचि नहीं रही लेकिन वह स्क्वैश के शानदार खिलाड़ी रहे हैं एक खबर के मुताबिक जिमी टाटा अपने पास मोबाइल फोन भी नहीं रखते हैं हालांकि उन्हें पढ़ने का बेहद शौक है और वह किताबों और न्यूजपेपर्स के साथ अपना समय व्यतीत करते हैं।
जिम्मी टाटा भले ही कॉर्पोरेट वर्ल्ड से दूरी बनाकर साधारण जिंदगी जीते हो लेकिन टाटा ग्रुप के कॉर्पोरेट मामलों से पूरी तरीके से जुड़े होते हैं और पूरी तरीके से एक्टिव रहते हैं लेकिन एक प्राइवेट लाइफ जीते हैं।