रतन टाटा जिंदगी भर अविवाहित रहे इसके बावजूद उनके साथ भाई बहनों का भरा पूरा परिवार था उनके दो भाई और एक बहन भी हैं भतीजे और भतीज भी हैं लेकिन रतन टाटा के सगे छोटे भाई जिम्मी टाटा ऐसी शख्सियत है जो अपने परिवार में एकदम अलग है वह चर्चाओं से बेहद साधारण जिंदगी जीते हैं वह मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते और वह टू बेडरूम के फ्लैट में रहते हैं.।
हालांकि उनके पास धन की कोई कमी नहीं क्योंकि टाटा सस की कुछ हिस्सेदारी उनके पास भी है कथित तौर पर उनके पास मोबाइल फोन नहीं है वह कम लोगों से मिलते-जुलते हैं अपनी ही दुनिया में मस्त रहते हैं उनकी यह दुनिया बिजनेस और कॉरपोरेट वर्ल्ड से एकदम अलग है उन्होंने कभी टाटा के बिजनेस साम्राज्य में खुद को जोड़ना नहीं चाहा कभी और दूसरा बिजनेस या काम नहीं करना चाहा सोशल मीडिया और मोबाइल से दूर रहते हैं।
आधुनिक तकनीक के बजाय किताबों और अखबारों के जरिए जानकारी रखना पसंद करते हैं इंडिया टाइम्स ने लिखा कि वे शायद ही कभी अपने घर से बाहर निकलते हैं इसी वजह से रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा को बहुत कम लोग जानते हैं उनके पिता नवल टाटा ने दो शादियां की पहली शादी सनी कमिस रियड से हुई इससे उन्हें दो बेटे रतन और जिम्मी हुए फिर उनकी दूसरी शादी सिमोन से हुई जिससे नोएल टाटा पैदा हुए जिमी टाटा अब 83 साल के हो रहे हैं और उनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।
वह बहुत ही सरल और शांत जीवन जीते हैं वह सुर्खियों से दूर रहना पसंद करते हैं उन्होंने पारिवारिक व्यवसाय में बहुत कम रुचि दिखाई हालांकि टाटा समूह में उनकी महत्त्वपूर्ण हिस्सेदारी है पिछले दिनों जब रतन टाटा ने जिम्मी के जन्मदिन पर पोस्ट की तो उन्हें लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ी कैप्शन में लिखा था वे खुशनुमा दिन थे हमारे बीच कुछ भी नहीं आया दोनों भाई एक दूसरे से बहुत करीब थे उनके बारे में यह भी अफवा है कि वे शायद ही कभी अपने घर से बाहर निकलते हैं जिमी टाटा भले ही सादगी से रहते हो लेकिन वे काफी संपत्ति के मालिक हैं टा मोटर्स टा स्टील टा सस टा कंसल्टेंसी सर्विसेस टाटा पावर इंडियन होटल्स और टाटा केमिकल्स समेत कई टाटा कंपनी में उनकी बड़े हिस्सेदारी है वे सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी भी हैं।