बच्चन परिवार की कमान जया बच्चन के हाथों में है अमिताभ बच्चन हो अभिषेक बच्चन हो या फिर ऐश्वर्या राय कोई भी जया बच्चन को नाराज करने से पहले लाख बार सोचता होगा वैसे तो परिवार के मुखिया अमिताभ बच्चन हैं फिर भी जया बच्चन ने फैमिली के लिए कुछ नियम बना रखे हैं।
जिसे हर किसी को फॉलो करना ही होता है ऐसा ही एक नियम है जो सालों से चला आ रहा है इस नियम को तोड़ने की हिम्मत ऐश्वर्या में तो क्या अमिताभ और अभिषेक में भी नहीं है अभिषेक बच्चन ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए परिवार और पेरेंट्स की क्या अहमियत है अभिषेक ने बताया था कि उनके यहां अपने पेरेंट्स के साथ रहने का रिवाज है।
बकौल अभिषेक बच्चन घर में जया बच्चन के बनाए नियम को कोई तोड़ने की हिम्मत नहीं करता है उन्होंने खाने को लेकर भी एक रूल बनाया है जिसे सब फॉलो करते हैं।
जया बच्चन के परिवार के सदस्यों को सख्त हिदायत है कि अगर वह एक ही शहर में है तो दिन में एक टाइम का खाना साथ करना ही करना है जया बच्चन के बनाए इस नियम को परिवार में कोई नहीं तोड़ता।खुद जया बच्चन भी अपने बनाए नियम को उसी कड़ाई से फॉलो करती हैं जिससे बाकी सब करते हैं