फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाले ज्यादातर कलाकार अक्सर अपने माता-पिता के नाम का सहारा लेकर फिल्मों में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं वैसे इसमें कोई गलत बात नहीं है लेकिन कुछ ऐसे भी कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपने माता-पिता के नाम का सहारा नहीं लिया और अपनी काबिलियत के दम पर फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाई आज ऐसे ही एक एक्टर की बात करने वाले हैं जिसने अपने मल्टी टैलेंट के दम पर अपना नाम बनाया और अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया जी हां दोस्तों और हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं उसका नाम है जावेद जाफरी जिन्हें किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं।
फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाला लगभग हर एक इंसान उनको उनकी बेहतरीन अभिनय के लिए जानता है उन्होंने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में भी काम किया है अपने मल्टी टैलेंट के दम पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है उन्होंने ना केवल कॉमेडी के क्षेत्र में खुद को साबित किया बल्कि डांस वॉइसओवर और एंकरिंग के जरिए भी दर्शकों का दिल जीता जावेद जाफरी वह नाम है जिसने फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनोखे अंदाज और मल्टी टैलेंट से दर्शकों के दिलों पर राज किया जी हां और आज आपको उनके शुरुआती जीवन फिल्मी करियर और निजी जीवन के साथ-साथ उनसे जुड़ी कुछ रोचक तथ्यों के बारे में भी बताएंगे।
तो उनके शुरुआती जीवन की तो उनका जन्म 4 दिसंबर साल 1963 को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था हालांकि उनका पालन पोषण मुंबई में हुआ और उन्होंने वहीं से अपनी शुरुआती पढ़ाई भी पूरी की कई खबरों के मुताबिक उनका जन्म मुंबई में ही हुआ था उनके स्कूल का नाम सेंट टेरेसा हाई स्कूल है जो मुंबई में स्थित है इसके बाद उन्होंने आरडी नेशनल कॉलेज मुंबई से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया उन्हें शुरू से ही फिल्मों में काफी दिलचस्पी थी और उनके पिता भी फिल्मी दुनिया के एक जानेमाने चेहरा थे हालांकि जावेद ने कभी भी अपने पिता के नाम का इस्तेमाल फिल्मी दुनिया में आने के लिए नहीं किया उन्होंने अपने पिता से ही अभिनय की कला सीखी और उन्हें एक इंस्पिरेशन के रूप में देखा ।

जी हां उनका परिवार फिल्मी बैकग्राउंड से था लेकिन उन्होंने अपने करियर की राह को खुद ही चुना और एक मल्ट टैलेंटेड अभिनेता के रूप में उभर कर सामने आए आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वे ना केवल पढ़ाई में अच्छे थे बल्कि स्पोर्ट्स और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी हमेशा आगे रहते थे बचपन से ही उन्हें डांसिंग और मिमिक्री का शौक था और उन्होंने अपनी इस टैलेंट को धीरे-धीरे तराशा दोस्तों उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 1985 में फिल्म मेरी जंग से की जी हां यह एक ड्रामा फिल्म थी जिसे सुभाष ई द्वारा निर्देशित किया किया गया था।
इस फिल्म में अनिल कपूर और मीनाक्षी शेषाद्री जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए फिल्म में नूतन खुशबू गिरीश कर्नाड अमरीश पुरी वजू खोटे बीना बनर्जी परीक्षित साहनी इफ्तेखार और सुधीर जैसे अन्य सहायक कलाकार शामिल थे वहीं जावेद को इस फिल्म में पहला बड़ा ब्रेक मिला इस फिल्म में उन्होंने विक्रम ठकराल का नेगेटिव किरदार निभाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया जावेद जाफरी की कॉमेडी टाइमिंग और डांसिंग स्किल्स ने उन्हें बॉलीवुड में एक अलग पहचान दिलाई फिल्म मेरी जंग में उनके द्वारा किया गया डांस काफी लोकप्रिय हुआ और यहीं से उन्हें एक बेहतरीन डांसर के रूप में भी देखा जाने लगा ओवरऑल फिल्म को भी दर्शकों से अच्छा खासा प्यार मिला।

खैर अपनी पहली फिल्म के बाद उन्हें एक और फिल्म में काम करने का मौका मिला जिसका शीर्षक था 7 साल बाद इसमें उन्होंने रवि की भूमिका निभाई थी हीं उनकी तीसरी फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी जिसका शीर्षक था वह फिर आएगी इस फिल्म को बीआर इशरा द्वारा निर्देशित किया गया था जो एक हॉरर फिल्म थी इसमें राजेश खन्ना और फरहा नाज दोनों लीड रोल में दिखाई दिए।
जावेद ने इसमें मुकेश की सहायक भूमिका निभाई थी इस फिल्म में कई अन्य सह कलाकारों ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी बहरहाल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद इस फिल्म को एक औसत प्यार मिला और यह एक औसत कमाई ही कर पाई तो उनकी चौथी फिल्म लश्कर थी जो साल 1989 में रिलीज हुई थी और जिसे जगदीश कादर द्वारा निर्देशित किया गया था इसमें देवानंद आदित्य पंचोली सोनम जावेद जाफरी किरण कुमार और हेमंत बिरजे जैसे कलाकार नजर आए आपको बता दें कि इस फिल्म को अभिनेता देवानंद की लास्ट कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्म माना जाता है वह इसमें लीड रोल में भी नजर आए सभी ने इसमें बेहतरीन अभिनय किया और ओवरऑल यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई।
जावेद जाफरी धीरे-धीरे एक उभरते हुए कलाकार के रूप में दिखाई देने लगे और आगे चलकर वह कई अन्य फिल्मों में नजर आए जैसे कि जवानी जिंदाबाद 100 डेज तहलका धमाल सिं इ किंग थ्री इडियट्स बेशर्म बाला और जादूगर साल 2007 में आई फिल्म धमाल में उनके द्वारा किए गए अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया और उन्हें एक बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में जाना जाने लगा इस फिल्म में उन्होंने काफी शानदार अभिनय किया था और आज तक इस फिल्म को पसंद किया जाता है।
उनके अलावा इस फिल्म में कई अन्य कलाकार थे जैसे कि संजय दत्त रितेश देशमुख अर्शदीप भी काफी पसंद किया गया जैसे कि डबल धमाल और टोटल धमाल वहीं पर साल 2009 में आई सुपरहिट फिल्म थ्री इडियट्स में भी वह नजर आए हालांकि इस फिल्म में उनका एक स्पेशल अपीयरेंस था इस फिल्म को दर्शकों ने काफी प्यार दिया बहरहाल फिल्मों में अभिनय करने के अलावा उन्होंने टीवी शोज में भी अभिनय किया है और दर्शकों को रोमांचित किया है जी हां उन्होंने साल 1993 में मिस्टर श्रीमती में पहली बार अभिनय किया था और इस तरह उनका छोटे पर्दे पर अभिनय करना शुरू हो गया आगे चलकर उन्होंने कई टीवी शोज को होस्ट भी किया।
साल 2024 में वह ताजा खबर नाम के टीवी शो में नजर आए जावेद जाफरी ने सिर्फ फिल्मों और टीवी शोज में ही नहीं बल्कि वॉइस ओवर के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया 90 के दशक में उन्होंने भारत में एक नया ट्रेंड शुरू किया जब उन्होंने टेक्सास नामक शो के लिए वॉइसओवर किया उनकी आवाज और ह्यूमर ने इस शो को काफी लोकप्रिय बनाया इसके अलावा उन्होंने डिज्नी के कई कार्टून शोज के लिए भी वॉइस ओवर किया जिसमें मिकी माउस और गुफी जैसे किरदार शामिल हैं।
लेकिन अगर हम उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों के बारे में में बात करें तो वह है शो बुगी बुगी और जिसे नजरअंदाज नहीं कर सकते बुगी बुगी भारत का पहला डांस रियलिटी शो था जिसे उन्होंने अपने भाई नावेद जाफरी और रवि बहल के साथ मिलकर होस्ट और जज किया यह शो 1996 में शुरू हुआ था और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला इस शो ने देश भर में डांसिंग के शौकीनों को एक नया प्लेटफार्म दिया और कई टैलेंटेड डांसर्स को दुनिया के सामने लाया इस शो के जरिए उनको भारत के सबसे टैलेंटेड डांसर के रूप में पहचान मिली खैर जावेद जाफरी की पहचान केवल एक अभिनेता और डांसर तक सीमित नहीं है।
उन्होंने कई सामाजिक कार्यों में भी भाग लिया है और वह हमेशा से ही सामाजिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं वे एनजीओ से जुड़े हुए हैं और गरीब बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए काम करते हैं इसके अलावा वो पर्यावरण संरक्षण के लिए भी काम करते हैं और लोगों को जागरूक करने का काम करते हैं आपको बता दें कि उन्होंने पॉलिटिक्स में भी अपनी किस्मत आजमाई थी जहां उन्हें सफलता नहीं मिली बात करें उनकी निजी जिंदगी की तो वे बहुत ही साधारण और पारिवारिक व्यक्ति हैं उन्होंने हबीबा जाफरी से शादी की है और उनके तीन बच्चे हैं जिनका नाम मीजान अब्बास और अलाविया जाफरी है।
अलाविया जाफरी उनकी बेटी हैं जो एक इंटरनेट पर्सनालिटी है उनका बेटा मिजान जाफरी भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख चुका है और धीरे-धीरे अपनी पहचान बना रहा है जावेद जाफरी एक बहुत ही सुलझे हुए इंसान हैं और व अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को बैलेंस करके चलते हैं वे अपने परिवार के बहुत करीब हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं उनके पिता का नाम जगदीप जाफरी है जो अपने जमाने के एक बेहतरीन अभिनेता थे और उन्हीं से ही जावेद ने अभिनय की बारीकियों को सीखा था उनके पिता द्वारा अभिनीत फिल्म आज भी दर्शकों को हंसाने पर मजबूर कर देती है।

वहीं उनकी माता का नाम बेगम जाफरी है जो एक हाउसवाइफ थी उनके भाई का नाम नावेद और हुसैन जाफरी है नावेद एक इंडियन टेलीविजन डायरेक्टर हैं जबकि उनकी तीन बहनें हैं जिनका नाम सुरैया शकीरा और मुस्कान जाफरी है।
हालांकि खबरों के मुताबिक सुरैया और शकीरा जाफरी उनकी सौतेली बहने हैं खैर दोस्तों जावेद जाफरी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मेहनत लगन और प्रतिभा के दम पर एक अलग पहचान बनाई है उन्होंने यह साबित कर दिखाया है है कि एक अच्छा कलाकार वही होता है जो अपने हर किरदार को पूरी सच्चाई और समर्पण के साथ निभाता है आज जावेद जाफरी को बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड कलाकारों में से एक माना जाता है जिन्होंने अभिनय डांसिंग वॉइस ओवर और एंकरिंग के क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है वे एक प्रेरणा है।

उन सभी लोगों के लिए जो अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं आज वह 60 वर्ष के हो चुके हैं।
