फिल्मी दुनिया में अक्सर ऐसे भी कलाकार हुए हैं जिन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत तो की लेकिन एक एक्टर के तौर पर उन्हें पहचान काफी लंबे समय बाद मिली जी हां सही सुना आपने और आज हम ऐसे ही एक कलाकार की बात करने वाले हैं जिसे अपने अभिनय करियर में कई साल संघर्ष करने के बाद जाकर दर्शकों के बीच लोकप्रियता हासिल हुई।
हालांकि उसके बाद उसने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और दर्शकों को रोमांचित करने में कोई कसर भी नहीं छोड़ी आज के समय वह दर्शकों के बीच एक जानामाना चेहरा है दोस्तों हम बात कर रहे हैं एनटीवी पर प्रसारित टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता आशिफ शेख के बारे में जिन्होंने अपनी कॉमेडी अंदाज में अभिनय करके दर्शकों को रोमांचित किया और आज भी कर रहे हैं हालांकि यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने अपने अभिनय करियर को एक सही मुकाम तक पहुंचाने के लिए काफी संघर्ष किया है ।
और तब जाकर उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के साथ-साथ उनके शुरुआती जीवन फिल्मी करियर और निजी जीवन से भी रूबरू कराएंगे तो जानने के लिए वीडियो के अंत तक बने रहे।

आसिफ शेख का जन्म 11 नवंबर साल 1964 में दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था हालांकि उनका होम टाउन उत्तर प्रदेश में है उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की और आगे चलकर उन्होंने होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन की वैसे तो उन्हें शुरू से ही स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी थी और वह क्रिकेटर बनना चाहते थे।
इसके अलावा वह सुपर हीरो की ओर काफी फैसटेक्स्ट अप करके अपनी कॉलोनी में फिरते रहते थे हाला हालांकि इंजरी होने के चलते क्रिकेटर बनने का उनका सपना सपना ही रह गया और उन्होंने अपने इंटरेस्ट को थिएटर की ओर मोड़ लिया थिएटर में अभिनय करते हुए उन्होंने काफी समय बिताया और तब जाकर उन्हें टीवी शो में अभिनय करने का मौका मिला और जिसका शीर्षक था हम लोग यह टीवी शो 1984 से लेकर 1985 तक डीडी नेशनल पर प्रसारित हुआ इसके बाद उन्होंने कुछ और टीवी सीरियल में अभिनय किया फिर कहीं जाकर उन्हें फिल्मों में अभिनय करने का मौका मिला जी हां आपको बता दें कि आसिफ शेख ने अपने बॉली वड अभिनय करियर की शुरुआत साल 1988 में फिल्म रामा रामा से की हालांकि उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में अलग-अलग खबरें इंटरनेट पर अवेलेबल है और उनमें उनकी अलग-अलग डेब्युटेंट फिल्म का जिक्र किया गया है।

खैर फिल्म रामा ओरामा में वह एक एकमात्र लीड एक्टर नहीं थे उनके अलावा भी फिल्म में राज बब्बर जैसे अभिनेता लीड रोल में नजर आए वैसे इस फिल्म को मिर्ज ब्रदर्स ने निर्देशित किया था और यह एक औसत फिल्म रही आसिफ शेख ने इसमें सोनू या फिर विक्की की भूमिका निभाई थी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही और इसे दर्शकों का कुछ खास प्यार नहीं मिला।
इस फिल्म के बाद वह 1990 में अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म अग्निकाल में नजर आए यह एक पॉलिटिकल फिल्म थी जिसमें जितेंद्र राज बब्बर और माधवी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए और आसिफ शेख आदेश की सहायक भूमिका में दिखाई दिए वहीं इस फिल्म में कई अन्य कलाकार भी नजर आए।
जैसे सोनू वालिया किरण कुमार टीनू आनंद सदाशिव अमरापुरकर जोगेंदर और रज्जाक खान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद यह फिल्म भी औसत रही और आसिफ शेख को कोई खास पहचान नहीं मिली जी हां उन्हें दर्शकों के बीच पहचान पाने के लिए काफी सालों का इंतजार करना पड़ा बहरहाल उसी साल 1990 में ही उनकी तीसरी फिल्म आई जिसका शीर्षक था मुकद्दर का बादशाह इस फिल्म को टी राम राव द्वारा निर्देशित किया गया था इसमें विनोद खन्ना लीड रोल में नजर आए और उनके साथ शबाना आजमी विजय शांति अनुपम खैर कादर खान और अमरीश पुरी जैसे अन्य कलाकार भी दिखाई दिए वहीं पर आसिफ शेख अशोक सिंह की सहायक भूमिका में नजर आए फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की ही।
इसके अलावा उसके सभी डायलॉग काफी लोकप्रिय हुए और जिनका कैसेट भी बनवाया गया और उसे भी सेल किया गया बहरहाल इसके बाद वह फिल्म हक में नजर आए जो साल 1991 में रिलीज हुई थी यह भी एक पॉलिटिकल फिल्म थी जिसे हरीश भोसले द्वारा निर्देशित और महेश भट्ट द्वारा निर्मित किया गया था इसमें अनुपम खैर डिंपल कपाड़िया सोनू वालिया और आसिफ शेख लीड रोल में नजर आए हालांकि कई अन्य कलाकारों ने भी इसमें अपनी सहायक भूमिका निभाई थी।
फिर भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद इसे एक औसत प्यार मिला दोस्तों आसिफ शेख ने अपने शुरुआती करियर के चार से पांच फिल्मों में अभिनय किया लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली यहां तक कि वह इस शुरुआत के कुछ फिल्मों में लीड रोल अदा करते हुए भी नजर आए लेकिन किसी भी चीज का उनके बॉलीवुड अभिनय करियर पर कोई खास असर नहीं पड़ा कहा जाता है कि अपने स्ट्रगलिंग के दिनों में उन्होंने चाय बेचने और पोछा लगाने तक का काम किया था।
खैर संघर्ष करते-करते उन्होंने आगे भी कई फिल्मों में अभिनय किया जैसे यार दिलदारा दुनिया झुकती है जमाना दीवाना करण अर्जुन मृत्युदाता और बनारसी बाबू साल 1995 में आई सुपरहिट फिल्म करण अर्जुन में उनके द्वारा निभाया गया किरदार थोड़ा बहुत लोकप्रिय हुआ था जी हां उन्होंने इस फिल्म में सूरज सिंह की सहायक भूमिका निभाई थी और उनके द्वारा बोला गया डायलॉग वट जोक काफी लोकप्रिय हुआ था इस फिल्म से उन्हें दर्शकों के बीच थोड़ी बहुत लोकप्रियता हासिल हुई और वह आगे कई फिल्मों में नजर आए हालांकि इसमें उन्होंने नेगेटिव किरदार किया था और आगे चलकर उन्हें नेगेटिव किरदार में ही अभिनय करने का ज्यादातर मौका मिला।
फिल्मों से ज्यादा उन्हें छोटे पर्दे से लोगों ने जानना शुरू किया उन्होंने जी चंद्रकांता युग तन्हा यस बॉस मेहंदी तेरे नाम की डोंट वरी चाचू चिड़िया घर और भाभी जी घर पर हैं जैसे टीवी सीरियल में अभिनय किया साल 2015 में एनटीवी पर प्रसारित टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में अभिनय करने के बाद वह काफी लोकप्रिय हुए और घर-घर में विभूति नारायण मिश्रा के नाम से पहचाने जाने लगे।
यह टीवी सीरियल इतना अधिक लोकप्रिय हुआ कि तब से लेकर अभी तक चल रहा है और इसे दर्शक का भरपूर प्यार भी मिल रहा है आसिफ शेख ने अपने किरदार को इस कदर दर्शाया है कि लोग उन्हें काफी पसंद करने लगे हैं उन्होंने यह साबित कर दिखाया है कि आगाज कैसा भी हो लेकिन अंजाम शानदार होना चाहिए और यह सिर्फ हम खुद कर सकते हैं दोस्तों बात करें उनके निजी जीवन की तो वह

शादीशुदा हैं उनकी पत्नी का नाम जेबा शेख है जो एक होममेकर है दोनों ने साल 1992 में विवाह किया था दोनों के दो बच्चे हैं एक बेटा और दूसरी बेटी बेटे का नाम एलिजा शेख है जबकि बेटी का मरियम शेख उनके दोनों ही बच्चे फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी भी कर रहे हैं वहीं पर आसिफ शेख के माता-पिता के बारे में अधिक जानकारी नहीं है।
लेकिन खबरों के मुताबिक साल 2017 में उनके पिता की मृत्यु हो गई वहीं पर अपनी मां के साथ सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर है जिसमें वह अपनी दो बहनों के साथ दिखाई दे रहे हैं इससे यह पता चलता है कि उनकी दो बहनें हैं जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं है वह अक्सर लाइमलाइट की दुनिया से बचते हैं और अपने परिवार को भी बचाते हैं आपको बता दें कि 90 के दशक से ही सलमान खान का परिवार उनका फैमिली फ्रेंड है और दोनों खुद काफी अच्छे दोस्त हैं।

खैर इन सबके प्रीत वो एक अच्छे और मंझे हुए अभिनेता हैं जिन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में शानदार अभिनय का प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित किया आपको बता दें कि साल 2016 में उन्हें टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के लिए बेस्ट कॉमेडियन का अवार्ड भी मिला था साल 2021 में उन्होंने से अधिक कैरेक्टर करने के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन से उन्हें सर्टिफिकेट मिलाए दोस्तों इसमें कोई शक नहीं है कि वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं।
वह अलग बात है कि अपने करियर के शुरुआती दौर में हर किसी को संघर्ष करना पड़ता है लेकिन तभी जाकर कोई भी आगे बढ़ पाता है आसिफ शेख आज भी अभिनय की दुनिया में एक्टिव हैं और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं आज वह 59 वर्ष के हो चुके हैं और अपने फिटनेस को लेकर काफी अलर्ट रहते हैं।