क्या सलमान खान को मिल गई है हॉलीवुड की बड़ी फिल्म फोटो हो रही है वायरल दोस्तों बॉलीवुड में धांसू इमेज बनाने के बाद सलमान खान हॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं भाईजान एक अपकमिंग हॉलीवुड थ्रिलर एक्शन में कैमियो करने जा रहे हैं.
हाल ही में सेट से बॉलीवुड के दबंग का फर्स्ट लुक लीक हो गया है वहीं सोशल मीडिया पर यह फोटो खूब सुर्खियां बटोर रही है फैंस जानना चाहते हैं कि भाईजान कौन सी हॉलीवुड की मूवी में धमाल मचाने वाले हैं जिसका यह फोटो वायरल हुआ है दोस्तों जो यह लीक हुई है फुटेज उसमें सलमान खान वाइट सूट में नजर आ रहे हैं नो डाउट वह इसमें भी काफी डैशिंग लग रहे हैं हमेशा की तरह साथ ही पीले कलर की शर्ट भी उन्होंने कैरी की हुई है वहीं मूवी में वह दमदार एक्शन भी करते नजर आएंगे.
रिपोर्ट्स की माने तो भाईजान का यह लुक जिस फिल्म के सेट से लीक हुआ है उसे फैंस द सेवन डॉग्स बता रहे हैं हालांकि अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है कोई कंफर्मेशन नहीं आया है ना ही भाईजान की तरफ से और ना ही किसी ऑफिशियल प्लेटफार्म पर लेकिन जैसे यह फोटोज वीडियोस भाईजान की लीक हुई इसने हर जगह क्रेज बना दिया है हाइप बना दी है वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान हॉलीवुड मूवी के इस कैमियो के लिए सऊदी अरब गए थे हाल ही में यहां अल उला स्टूडियोज को लॉन्च किया गया है.

वहीं इस कैमियो में उनके साथ संजय दत्त भी शामिल है दोनों बॉलीवुड में काफी क्लोज फ्रेंड हैं अब दोनों एक साथ हॉलीवुड में भी कैमियो करने जा रहे हैं इसके लिए फैंस भी काफी ज्यादा एक्साइटेड है एक क्रेज बन गया है फैंस के मन में क्योंकि भाईजान के साथ-साथ संजय बाबा भी लोगों को साथ में हॉलीवुड में देखने को मिलेंगे और यह अपने आप में एक बड़ी बात है वहीं सलमान खान के इस साल ईद पर सिकंदर मूवी सिनेमा घरों में दस्तक देगी जिसको लेकर काफी टाइम से बस बना हुआ है इसे एआर मुरागा दास डायरेक्ट कर रहे हैं.

सलमान के साथ मूवी में रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली है इन दोनों के साथ-साथ मूवी में काजल अग्रवाल सत्यराज शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नजर आएंगे.