इंतजार हुआ खत्म, ये हसीना बनेगी एकता की नागिन।

कौन होगी एकता की नागिन कब उठेगा सस्पेंस से पर्दा टीवी की वैम या कोई हीरोइन ही होगी नागिन सेन में एंट्री पता चल गया है मोनी रॉय अदा खान को टक्कर देने वाली आखिर कौन है वो एक्ट्रेस एक तो कपूर के पॉपुलर शो नागिन के छह सीजन पूरे हो चुके हैं और फेंस लंबे समय से इसके सातवें सीजन का बेसब्र से इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि यह खबर बीच-बीच में आती रही है कि इस बार नागिन के रूप में कौन सी एक्ट्रेस नजर आएगी कभी प्रियंका चाह चौधरी तो कभी अंकिता लोखंडे का नाम सामने आ रहा है लेकिन अब पर्दा उठ गया है और पता चल गया है कि मौनी रॉय अदा खान को टक्कर देने वाला आखिर है कौन रिपोर्ट्स के मुताबिक एकता कपूर के सुपर नेचुरल थिलर शो नागिन सेवन में उड़ाईयां और बिग बॉस 7 न में फेमस हुई.

ईशा मालविया नजर आ सकती हैं जल्द ही उनको इस रो के लिए फाइनल किया जा सकता है प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र के पोर्टल ने बताया ईर्षा वास्तव में नागिन के डायरेक्टर से बातचीत कर रही हैं और चीजें थोड़ी सी पॉजिटिव भी नजर आ रही हैं जल्द ही उन्हें फाइनल कर दिया जाएगा एक्टर अंकित मोहन पहले भी नागिन सीरियल में नजर आ चुके हैं हालांकि फैंस की इच्छा है कि नागिन सेन में भी अंकित नजर आए.

देखने वाली बात होगी क्या अंकित मोहन नागन सेवन में नागराज बनते हैं या नहीं बिग बॉस 18 के विनर रणवीर भी नागिन सेवन की नागराज बनने की रेश में शामिल है वैसे काफी समय से वे टीवी सीरियल में नजर नहीं आए हैं सोस के हवाला से दावा किया जा रहा है कि शो के मेकर्स को ईशा की एक्टिंग स्किल्स पर पूरा भरोसा है और उनका मानना है कि इससे इस आइकॉनिक रोल में नयापन आएगा सोस ने यह भी कहा कि ईशा ने अपने पिछले शो में एक्टिंग का लोहा मनवाया था और लगता है कि उनमें नागिन फ्रेंचाइजी को नई उड़ाने देने के लिए काबिलियत भरपूर है इसके अलावा खबर तो यह भी आ रही है कि जल्द ही नागिन सेन का प्रोमो आउट होने वाला है ईशा मालविया अगर नागिन बनती है तो वो मोनी रॉय सुरवी ज्योति और निया शर्मा जैसी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो जाएंगी जिन्होंने पिछले सीजन में नागिन बनकर सबको एंटरटेन किया था .

10 साल पहले 2015 में शुरू हुए इस शो के पहले सीजन में मोनी रॉय अदा खान अर्जुन बिजलानी अहम भूमिका में थे जो कि सुपरहिट रहा था वहीं पॉपुलर और दर्शकों की डिमांड पर दूसरे सीजन में भी मोनी रॉय का कास किया गया था.

बता दें कि नागिन सिक्स के खत्म होने के बाद एकता कपूर ने सीजन सेवन को लेकर एक हिंट दिया था अब दावा किया जा रहा है कि शिवरात्रि के मौके पर नागन सेन का प्रोमो रिलीज होने वाला है इस खबर ने ईशा मालविया और नागिन सेन के फैंस का दिल खुश कर दिया है फैंस लंबे समय से नागिन सेन का इंतजार कर रहे हैं.

साल 2015 में नागिन टीवी की दुनिया पर राज कर रहा है नागिन के फैंस हर साल बड़ी ही बेसब्र से इस शो के आने का इंतजार कर रहे हैं इस बार तो बिग बॉस खत्म होने के बाद भी नागन टीवी पे दस्तक नहीं दे रहा

Leave a Comment