[संगीत] सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और बिग बॉस ओ t3 के कंटेस्टेंट रहे अदनान शेख अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आयशा से शादी रचाने जा रहे हैं इससे पहले धूमधाम से उनकी हल्दी और संगीत का जश्न हुआ है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं जहां पर दूल्हे राजा सफेद शेरवानी में नजर आए थे दुल्हन ने अपना चेहरा फैंसी मास्क से ढका हुआ था और बाल खुले हुए थे इसके अलावा दुल्हन ने हैवी गोल्डन रेड लहंगा पहना हुआ था वीडियो में अदनान डांस करते हुए भी नजर आए।
शादी के बाद अदनान अपनी होने वाली बेगम को फरारी में लेकर निकलते नजर आए हैं शादी के फंक्शन शुरू होने से पहले आयशा ने और अदनान ने य गुजारिश की है कि वह उनके फेस का फोटो ना ले और अंदर भी उन्होंने एक बोर्ड लगाया है जहां पर लिखा है कि फोटोज एंड मोबाइल नॉट अलाउड देखिए देख एक मिनट अच्छा मोबाइल नॉट अलाउड कैमरा मोबाइल एथ नॉट अलाउड कैमरा भी अलाउड नहीं है मोबाइल भी अलाउड नहीं वीडियो भी नहीं माइक भी नहीं कुछ भी नहीं यहां तक की अलाउड है अच्छा इसके आगे नहीं लेकिन इसके बावजूद अदनान शेख के फैंस उनकी दुल्हनिया का चेहरा देखना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि आखिर अदनान ने अपनी दुलैया का चेहरा क्यों छुपा कर रखा हुआ है।
एक यूजर ने लिखा बुलाया ही नहीं चाहिए था मीडिया को जब इतना पर्दा करना था तो मैक यज ने लिखा संगीत करवा रहे हैं वो हराम नहीं है मैज ने लिखा ये फेस क्यों नहीं दिखा रहे भाई मैक यज ने लिखा सारे उल्टे काम तो हो रहे हैं शादी में संगीत कवाली और खुद भी नाच रहे हैं और थोड़े दिन में खुद दिखा देंगे मूवी मै गड ने लिखा कोई बहुत बड़ी सेलिब्रिटी है क्या मगरिज ने लिखा इट्स अ पर्सनल चॉइस एंड द मीडिया शुड रिस्पेक्ट इट मगरिज ने लिखा खुद ही बुलाते हैं खुद ही मना करते हैं कौन है यह लोग और आते कहां से हैं ये लोग इस्लामिक नजरिए से महिलाओं के फेस छुपाने की बात की जाए तो सबसे पहले तो जान लीजिए कि पुरुषों के लिए भी कुरान में कुछ नियम है।
सूरतुल नूर में पुरुषों को अपनी नाभि से लेकर घुटनों तक के शरीर के हिस्से को ढकने के निर्देश दिए गए हैं और साथ ही साथ ढीले ढाले कपड़े पहनने की सलाह दी गई है जबकि महिलाओं के लिए कुरान सूरत अल नूर में महिलाओं को अपने पूरे शरीर को चेहरे हाथ और पैरों को छोड़कर ढकने का निर्देश दिया गया है कुछ महिलाएं अबाया और हिजाब कैरी करती हैं कोरोना के बाद से कुछ महिलाएं मास्क से भी अपने फेस को कवर कर रही हैं।