जब भरी बारिश में महेश भट्ट के पीछे दौडी थीं परवीन बाबी।

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर महेश भट्ट की फिल्मों की ही तरह उनकी पर्सनल लाइफ में भी ग्लैमर और रोमांस की कमी नहीं रही महेश भट्ट ने लॉरेंस से शादी की थी जिनका नाम बदलकर किरण भट्ट रखा गया था इस शादी में रहते हुए महेश भट्ट उस वक्त की बेहद खूबसूरत एक्ट्रेस परवीन बाभी को दिल दे बैठे परवीन बाभी भी महेश भट्ट से प्यार करने लगी और दोनों एक साथ लिविन में रहने लगे।

हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों का रिश्ता महज 3 साल तक चला और साल 2005 में 50 साल की उम्र में प्रवीण बाबी ने संदिग्ध परिस्थितियों में इस दुनिया को अलविदा कह दिया लेकिन वह अपने पीछे कई कहानियां छोड़ गई आज की महेश भट्ट और प्रवीण बाबी की जिंदगी से जुड़े वो किस्से जो आज तक अनजान और अनसुने ही रहे।

हिंदी फिल्मी जगत से जुड़े दिलचस्प किस्सों का स्पेशल शो फिल्म मेकर महेश भट्ट के साथ उनकी कुछ ऐसी यादें हैं जिन पर खुद महेश भट्ट को भी पछतावा होता है कुछ समय पहले ई टाइम को दिए एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने एक किस्सा शेयर किया था जब बद आवास हालत में परवीन बाभी उनके पीछे बिना के दौड़ गई थी यह किस्सा शेयर करते हुए महेश भट्ट ने कहा परवीन और मैं में थे तब परवीन ने अचानक मुझसे कहा कि महेश या तो मैं या फिर यूजी यह सुनकर मैं हैरान रह गया और मैं उसे घूरने लगा वह भी मुझे घूरने लगी मैंने जवाब नहीं दिया लेकिन वह सब समझ गई उनकी आंखों से आंसू बह निकले इसके बाद मैंने पहन लिए उसने कहा कि एसी बंद कर दो बहुत ठंड हो रही है।

कमरे में शांति थी बाहर बारि हो रही थी और मैं चुपचाप कमरे से बाहर निकल गया उसने मेरा नाम पुकार कर आवाज दी लेकिन मैंने पलट कर नहीं देखा मैंने लिफ्ट का इंतजार भी नहीं किया और सीढ़ियों से ही नीचे चल दिया मैंने उसके दौड़ने की आवाज सुनी मैं वापस लौटकर उसे कहना चाहता था कि देखो तुम इस स्थिति में बिना के बाहर नहीं आ सकती।

लेकिन मैं बिना परवाह किए बारिश में आगे बढ़ गया बता दें कि यूजी कोई लड़की नहीं है बल्कि महेश भट्ट के दोस्त फिलोसोफर और गाइड यूजी कृष्णमूर्ति हैं दरअसल यूजी चाहते थे कि मैं महे भट्ट परवीन बाभी को छोड़ दें और अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ही रह महेश भट्ट ने खुद इस इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने परवीन के साथ रहने के लिए पत्नी लॉरेन और दोनों बच्चों पूजा भट्ट और राहुल भट्ट को छोड़ दिया था वहीं बॉलीवुड बबल को दिए अपने एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने दूसरी शादी के बारे में भी बात की थी उन्होंने बताया था कि उनकी पहली शादी में काफी दिक्कतें आ रही थी जिसके बाद उनकी लाइफ में सोनी राजदान आई और धीरे-धीरे सब अच्छा होता चला गया।

बता दें कि सोनी राजदान से शादी करने के लिए महेश भट्ट ने इस्लाम धर्म अपना लिया था दोनों की शादी को अब 38 साल हो चुके हैं और उनकी दो बेटियां एक्ट्रेस आलिया भट्ट और शाहीन भट्ट हैं।

Leave a Comment