हेमा मालिनी भारतीय सिनेमा की बहुचर्चित अभिनेत्री रही है हेमा मालिनी का फिल्मी करियर बहुत विशाल और प्रभावशाली रहा है एक फिल्मी परिवार से संबंध होने के कारण हेवा मालनी बेहद छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में आ गई थी क्योंकि हेवा मालनी का संबंध तमिलनाडु से है इसलिए उन्होंने तमिल फिल्मों से ही अपने करियर की शुरुआत की थी और फिर साल 1968 में उन्होंने हिंदी सिनेमा का रुख किया था।
हेमा मालनी ने हिंदी सिनेमा में शोले सीता और गीता सत्य प सत्ता जॉनी मेरा नाम त्रिशूल तेरे मेरे सपने बागवान जैसे फिल्मों को अपनी अदाकारी से संवार हैं हेमा मालिनी का भारतीय सिनेमा में बहुत बड़ा कद रहा है आज हेमा मालिनी अपने प्रभावशाली व्यक्तित्व के कारण पिछले दो दशकों से भारतीय राजनीति में भी खूब सक्रिय हैं।
लेकिन हिमा मालनी के जीवन की कुछ ऐसी भी कहानियां है जिसे सुनकर आप चौक जाओगे आज हम हिमा मानली के उस फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने अपने उम्र से लगभग तीन गुने उम्र वाले व्यक्ति के साथ रोमांस किया था हालांकि यह फिल्म सफल नहीं हुई थी और लोगों ने इस फिल्म को सीधे से नकार दिया था इसके बावजूद भी हिमा मालनी के करियर के नामचीन फिल्मों में इस फिल्म का नाम शामिल है क्योंकि इस फिल्म में उन्होंने भारतीय सिनेमा के एक बेहद बड़े एक्टर के अपोजिट मुख्य अभिनेत्री की भूमिका निभाई थी वो एक्टर थे राज कपूर हेमा मालनी और राज कपूर इस फिल्म में एक साथ रोमांस करते नजर आए थे हालांकि इन दोनों के उम्र में हद से ज्यादा फासला था।
आपको जानकर हैरानी होगी कि राज कपूर के बड़े बेटे रणधीर कपूर भी हेमा मालिनी से एक साल बड़े हैं जिस साल यह फिल्म रिलीज हुई थी उस साल हेमा मालिनी महज 20 साल की की थी जबकि राज कपूर की उम्र लगभग 56 साल थी दोनों के उम्र में करीब 36 साल का अच्छा खासा गैप था इसके बावजूद भी यह दोनों इस फिल्म में रोमांस करते नजर आए थे यह फिल्म थी सपनों का सौदागर जो साल 1968 में रिलीज हुई थी।
यह फिल्म हेमा मालनी की पहली हिंदी फिल्म थी इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाती गई और खूब एंटरटेन किया और बड़ी अभिनेत्री भी बन गई।