हेमा मालनी को फिल्म देने से क्यों किया था मना 16th अक्टूबर 1948 में तमिलनाडु के अम्मान कुड़ी में जन्मी हेमा मालिनी आज हर घर में बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल के नाम से काफी फेमस है जितनी खूबसूरत हेमा मालिनी दिखती हैं उतनी ही खूबसूरत उनकी अदा और उनका क्लासिकल डांस भी है दरअसल बचपन में रिजेक्शन झेलने के बाद हेमा ने डांस सीखा था और डांस के दम पर ही हेमा ने अपना करियर खड़ा किया।
हेमा हिंदी सिनेमा की बेहद सुंदर और उम्दा एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए दर्शकों को एंटरटेन किया है आज भी दर्शक उनकी कई सुपरहिट फिल्में देखना खूब पसंद करते हैं आपको यह जानकर जरूर हैरानी होगी कि अब तक हेमा मालिनी ने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है हेमा ने बॉलीवुड के लगभग हर सुपरस्टार के साथ काम किया है उन्होंने शोले सीता और गीता बागबान और कई सुपरहिट फिल्में दी हैं लेकिन क्या आपको पता है।
हर घर में मशहूर हेमा मालिनी के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें कोई काम देने लिए राजी नहीं था करियर की शुरुआती दिनों में हेमा ने काफी संघर्ष किया खूब मेहनत करने के बाद भी लोग हेमा को फिल्मों में काम नहीं देते थे दरअसल हेमा शुरुआती दिनों में काफी पतली दिखती थी जिसकी वजह से उनको काम मिलने में दिक्कत होती थी एक बार तो चार दिन की शूटिंग के बाद हेमा को फिल्म से बाहर कर दिया गया था।
लेकिन फिर हेमा मालिनी ने ठान लिया कि उनको कुछ करके दिखाना ही है और फिर हुआ ही ऐसा आज हेमा मालिनी हर किसी के दिल पर राज कर रही हैं।