बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी डेब्यू सीरीज हीरा मंडी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं बंशाली साहब ने अपने करियर में हमदिल दे चुके सनम देवदास रामलीला पद्मावत जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई हैं जिनमें शानदार लव स्टोरीज देखने को मिली हैं लेकिन क्या आपको पता है कि बड़े पर्दे पर लव स्टोरीज को दिखाने वाले भंसाली साहब अपनी खुद की प्रेम कहानी कभी पूरी नहीं कर पाए।
वैसे तो संजय लीला भंसाली को अपने बेहतरीन काम की वजह से कई नेशनल अवार्ड कई सारे फिल्मफेयर अवार्ड और पद्मश्री जैसे अवार्ड से नवाजा जा चुका है लेकिन वह कहते हैं ना लाइफ में सबको सब कुछ नहीं मिलता और ऐसा ही कुछ भंसाली साहब के साथ भी देखने को मिला है जिंदगी में उन्होंने सब कुछ हासिल कर लिया लेकिन प्यार हासिल करने में नाकाम रहे तो आज हम आपको भंसाली साहब की लव स्टोरी से रूबरू करवाते हैं जानते हैं कि आखिर क्यों की यह प्रेम कहानी अधूरी रह गई।
एक समय था जब संजय लीला भंसाली को भी प्यार हुआ था उनका भी दिल किसी के लिए धड़का था ऐसे में आप सोच रहे होंगे भला कौन है वह लड़की जिसके प्यार में भंसाली साहब गिरफ्तार हो गए थे तो बता दें कि वह लड़की कोई और नहीं बल्कि मशहूर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट थी जिनके प्यार में भंसाली साहब लट्टू हो गए थे यह बात है साल 1999 में फिल्म आई हम दिल दे चुके सनम इस फिल्म से वैभवी मर्चेंट ने अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने इस फिल्म के गाने ढोली तारों ढोलबाजे को कोरियोग्राफ किया था वहीं शूटिंग के दौरान जहां एक तरफ सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच नजदीकियां बढ़नी शुरू हुई तो वहीं दूसरी तरफ संजय लीला भंसाली और वैभवी मर्चेंट भी एक दूसरे के करीब आने लगे थे।
देखते ही देखते दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर उनकी यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई वहीं साल 2007 में जब दो दोनों को एक साथ सांवरिया के प्रीमियर में देखा गया तो इनके अफेयर की अफवाह जोर पकड़ने लगी खबरें तो यह तक आने लगी कि संजय और वभी ने सगाई कर ली है और दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले हैं।
लेकिन फिर कुछ समय बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें आने लगी बताया जाने लगा कि दोनों के बीच काफी मनमुटाव होने लगा है जिस वजह से इन दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है वहीं एक इंटरव्यू में वैभवी ने ने भंसाली संग अपने रिश्ते पर बात करते हुए कहा था कि हम दोनों बहुत स्ट्रांग इंडिविजुअल्स हैं और हमारा इंडिपेंडेंट रहना और दोस्त बने रहना ही ज्यादा सही है।
इसलिए आपसी सहमति से हमने यह फैसला लिया था रिलेशनशिप में रहकर हमने काफी कोशिश की लेकिन हम सफल नहीं हो पाए वहीं आज तक ना तो संजय लीला भंसाली ने शादी की और ना ही वैभवी मर्चेंट ने बिया रचाया है आज भी यह दोनों अपनी जिंदगी अकेले ही गुजार रहे हैं।