फिल्म में बोल्ड सॉन्ग करने वाली हीरोइन हेलन को कैसे मिला खान परिवार का नाम?

बॉलीवुड की पहली ‘के नाम से मशहूर हेलेन आज 86 साल की हो गई हैं. हेलन का पूरा नाम हेलेन एनी रिचर्डसन है. हेलेन का जन्म म्यांमार की राजधानी रंगून में 21 नवंबर 1938 को हुआ था. द्वितिय विश्व युद्ध के दौरान हेलेन और उनके परिवार को काफी कठिनाईयों का समाना करना पड़ा था. उनके पिता की मौत भी सेकेंड वर्ल्ड वॉर के दौरान हुई थी. जिसके बाद वह सभी रिफ्यूजी के तौर पर भारत में आ बसे थे. बेहद कम उम्र में हेलेन को अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी थी. और घर खर्चे में मां का हाथ बंटाने के लिए फिल्मों में काम करना पड़ा था. 19 साल की उम्र में साल 1957 में हेलेन को उनका पहला बड़ा ब्रेक फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’ के ज़रिये मिला था. जिसके बाद उन्होने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

60 और 70 के दशक में हेलेन ने अपनी गजब की खूबसूरती और डांसिंग टैलेंट की वजह से पर्दे पर राज किया था. हेलेन ने अपनी बोल्डनेस का जादू कई हिन्दी फिल्मों में चलाया. उस दौर में दर्शक हेलेन का आइटम नंबर देखने के लिए सिनेमा हॉल्स तक खींचे चले आते थे.

हांलाकि लंबे वक्त से हेलन फिल्मी पर्दे से दूर हैं. उन्हें आखिरी बार पर्दे पर साल 2012 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हिरोइन’ में देखा गया था. हांलाकि हेलेन कई बार टीवी रिएलिटी शोज़ के मंच पर बतौर खास मेहमान पहुंची हैं.अक्सर ‘खान’ खानदान की पार्टियों में भी उन्हें जरूर देखा जाता है. हर खास मौके पर हेलेन पति सलीम खान और उनके परिवार के साथ मौजूद दिखती हैं.

उन तस्वीरों में हेलेन, सलमा खानlऔर उनके बच्चों के बीच प्यार का जो अनोखा रिश्ता दिखता है वो सभी के सामने आज एक मिसाल पेश करता है.तस्वीरो में साफ दिखता है कि सलीम खान के चारों बच्चों के साथ हेनल का कितना प्यार और गहरा रिश्ता है.

कई मौकों पर सलमान या उनके भाई अरबाज़ और सोहेल हेलेन का हाथ थामे उन्हें सहारा देते हुए चलते दिखते हैं.हांलाकि इनका रिश्ता हमेशा से ऐसा नहीं था. एक दौर था जब सलमान और उनके छोटे भाई बहन सौतेली मां से बात करना तो दूरा उन्हें देखना भी पसंद नहीं करते थे.

यह वो दौर था, जब साल 1980 में सलीम खान ने अपनी पहली पत्नी सलमा खान की नाराज़गी को नज़रअंदाज़ करते हुए हेलन से रिश्ता जोड़ा था.कहते हैं कि उस वक्त सलमा खान पति के इस धोखे से बुरी तरह टूट गई थीं. एक बार तो उन्होने खुदकुशी की धमकी तक दे थी. इस वक्त मां को सलमान खान ने संभाला था. उस वक्त सलमान लगभग 16 साल के थे.

बताया जाता है कि मां की ऐसी हालत और अपने टूटे परिवार को देख सलमान इस सबका जिम्मेदार हेलेन को मानते थे. सलमान, अरबाज़ और सोहेल हेलेन से बात करना भी पसंद नहीं करते थे. सलमा खान और उनके चारों बच्चे हेलेन से कटे-कटे रहते थे.

अपने परिवार और दूसरी पत्नी के बीच बनी इस गहरी खाई को भरने का काम खुद सलीम खान ने किया था. धीरे-धीरे सलीम खान ने सलमा खान को अहसास करवाया कि हेलेन घर तोड़ने वाली महिला नहीं है. वहीं हेलेन ने अपने अच्छे बर्ताव और प्यार से सलमान समेत उनके भाईयों और बहन का भी दिल जीत लिया. हेलेन को परिवार में मां का दर्जा मिल गया. सलमान और उनके सभी भाई-बहन हेलेन का वही सम्मान करके हैं जैसे कि घर में सलमा खान का होता है. सलमान समेत खान परिवार के सभी सदस्य हेलन पर जान छिड़कते हैं.

Leave a Comment